प्रमुख खबरें

देश मे नहीं आएगी चौथी लहर: देश आज घटे इतने फीसदी मरीज, ठीक हुए 2550 संक्रमित

नयी दिल्ली। देश में बीते तीन सप्ताह तक तेजी से बढ़ रह कोरोना के मामलों में अब राहत मिली है। आंकड़ों के अनुसार आज मरीजों की संख्या में 16 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो देश में बीते 24 घंटे में 2,202 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 2550 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं और 27 मरीजों की जान गई है। इससे पहले रविवार को देश में 2487 नए संक्रमित मिले थे और 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी।

बता दें मार्च तक कम होते मामलों के बीच देश में अप्रैल के तीसरे सप्ताह में संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा था और लगातार कई दिनों तक 3000 हजार से अधिक मरीज मिलते रहे। देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो अब तक कुल चार करोड़ 25 लाख 82 हजार 243 कोविड से उबर चुके हैं। जबकि पांच लाख 24 हजार 241 मरीजों की मौत हुई है। देश में स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है। वहीं, सक्रिय दर 0.04 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।





दिल्ली में तेजी से घट रहे मरीज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में भारी गिरावट का असर देश के कुल मामलों पर भी पड़ा है। एक ओर जहां दिल्ली में 9 मई को कोविड मरीजों की संख्या 1407 थी। वहीं, 15 मई को यह आंकड़ा गिरकर 673 पर आ गया था। इसके अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश में एनसीआर के सबसे ज्यादा शहर शामिल हैं। इन जगहों पर भी मामलों में कमी देखी गई है।

हर हफ्ते ऐसे बढ़ रहे थे मामले
देश में 9 से 15 मई के बीच यानी बीते सप्ताह कोरोना के 18,500 नए मामले दर्ज हुए, जबकि इसके पूर्व हफ्ते यानी 2 से 8 मई के बीच करीब 23,000 नए केस आए थे। साप्ताहिक आधार पर केस घटे हैं, लेकिन इस दौरान मौतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है। 2 से 8 मई के बीच 20 मौतें हुई थीं, लेकिन 9 से 15 मई के बीच 34 मौतें हुई। इसकी वजह दिल्ली में 16 मौतें रहीं। यह 27 फरवरी के बाद राजधानी में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। दिल्ली में बीते सप्ताह संक्रमण के मामलों में 37 फीसदी की कमी आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button