प्रमुख खबरें

फिर डरा रहा कोरोना: 24 घंटे में मिले, 35,662 मिले मरीज, रिकवरी रेट भी गिरा

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। जहां पिछले कुछ दिनों तक कोरानों के मामले 30 हजार के नीचे आ गए थे, वहीं अब यह आंकड़ा एक बार फिर इसके ऊपर चला गया है। मरीजों की संख्या बढ़ने से एक बार फिर डर की स्थिति उत्पन्न हो गई है। भारत में बीते 24 घंटे में 35,662 नए मरीज मिले हैं। वहीं 33,798 मरीज स्वस्थ्य होकर घर को चले गए हैं।

देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद रिकवरी रेट (recovery rate) भी गिरावट आई है और दर 97.65 फीसदी पर पहुंच गई है। कोरोना के बढ़े मामलों में केरल का बड़ा योगदान है। केरल में कोरोना के दैनिक मामले 20 हजार के पार आ रहे हैं। डेल्टा वैरिएंट की वजह से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।

वहीं, तामिलनाडु (Tamli Nadu) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में भी पिछले कई दिनों से 1 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। हालांकि, इन सबके बीच रिकवरी रेट (recovery rate) बढ़ने से Covid के एक्टिव मामले घटे हैं। देश में कोरोना का रिकवरी रेस 97.65% पर है। वहीं कुल मामलों का 1.02% केस सक्रिय हैं। कोरोना का सबसे बुरी मार झेल रहे केरल (Kerala) में गुरूवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,260 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 131 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 44,69,488 हो गए और मृतकों की संख्या 23,296 पर पहुंच गई।





रिकॉर्ड टीकाकरण पर कांग्रेस ने साधा निशाना
वहीं, ICMR के मुताबिक, 17 सितंबर तक 55,07,80,273 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं, शुक्रवार को 2.5 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगाई गई है। जो एक दिन में लगाए गए सर्वाधिक टीकाकरण का रिकॉर्ड है। देश में अभी तक 24 घंटे के भीतर इतनी बड़ी संख्या में लोगों को टीका नहीं लगाया गया था। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा (BJP) ने 1 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन भाजपा ने लक्ष्य पूरा करते हुए यह आंकड़ा ढाई करोड़ तक पहुंचा दिया। हालांकि, कांग्रेस (Congress) ने इस पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में सिर्फ टीकाकरण अभियान को बढ़ाया गया।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए-35,662
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 33,798
बीते 24 घंटे में कुल टीका- 2.5 करोड़
देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या- 3.40 लाख
अब तक कुल संक्रमित हुए लोग- 3.33 करोड़
अब तक कुल ठीक हुए लोग- 3.26 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4,42 लाख
अब तक कुल टीकाकरण- 80 करोड़

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button