अन्य खबरें

बिहार के सीएम का निर्देश: त्योहार मनाने आने वाले सभी का अनिवार्य रूप से हो कोरोना टेस्ट, किया जाए वैक्सीनेटेड

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने त्योहारों के मद्देनजर (in view of festivals) राज्य में कोरोना (Corona) की स्थिति को लेकर समीक्षा की। इस दौरान नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दिवाली और छठ पूजा (Diwali and Chhath Puja) के लिए आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) अनिवार्य रूप से किया जाए। साथ ही जिन लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन (anti corona vaccine) नहीं लगी है उन्हें वैक्सीनेटेड किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट (corona negative report) नहीं है उनकी जांच करने के बाद ही राज्य के अंदर घुसने दिया जाए।

सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट (Tweet) कर ये जानकारी दी। इसके अलावा अगर लोगों के पास आधार कार्ड (Aadhar card) नहीं है तो उनके दूसरे पहचान पत्र के आधार पर भी टीकाकरण (vaccination) करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान कोरोना की जांच, वैक्सीनेशन, ब्लैक फंगस, टीवी समेत अन्य बीमारियों के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।





चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान
बिहार के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि दीपावली और छठ पर बड़ी संख्या में लोग बिहार आते हैं। इसलिए बिहार सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत छठ महापर्व से पूर्व कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा और कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18,19 व 20 अक्टूबर को कोरोना वैक्सीनेशन का डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन की खुराक लगाई जाएगी।

त्योहारों पर बड़ी संख्या में घर आते हैं लोग
नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, दिवाली और छठ महापर्व पर देश के अन्य राज्यों में रह रहे बिहार के लोग बड़ी संख्या में घर आते हैं। उन सबका कोरोना टेस्ट, अगर किसी का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, तो उनको वैक्सीन लगाने का निर्देश दिया। बिहार में कोरोना के अब तक 7.26 लाख केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 7.16 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 9661 लोगों की जान कोरोना से गई है। यहां सिर्फ 43 एक्टिव केस हैं, जिनका अभी इलाज चल रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button