प्रमुख खबरें

बड़ी राहत: देश में आज भी मिले 20 हजार से कम मरीज, केरल में अकेले 11,196 नए मामले

नई दिल्ली। देश में आज लगातार दूसरे दिन कोरोना (Corona) के मामलों में बड़ी राहत मिली है। भारत में आज भी 20 हजार से कम संक्रमि मरीज (infected patients) मिले हैं। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में बीते एक दिन में महज 18,870 नए कोरोना केस ही मिले हैं। इसके अलावा 378 लोगों की इस दौरान मौत हो गई है। वहीं सबसे बड़ी राहत यह भी मिली है कि 28,178 मरीज ठीक होकर अपने घरों को चले गए हैं। फिलहाल देश में एक्टिव केसों (active cases) की संख्या 2,82,520 ही रह गई है। यही नहीं आने वाले दिनों में इसमें और कमी आने की संभावना है।

देश में कोरोना के मामलों में कमी आने का सबसे बड़ा कारण केरल है। जहां केरल (Kerala) में एक समय 20 हजार से अधिक मामले मिल रहे थे। वहीं अब यह आंकड़ा 10 हजार के करीब पहुंच गया है। यहां पर बीते 24 घंटे में 11,196 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इस खतरनाक बीमारी (dangerous disease) से 149 लोगों की जान गई। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी मामले अब भी केरल से सामने आ रहा है। वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) और कर्नाटक (Karnataka) जैसे राज्यों में भी कोरोना केसों में कमी के चलते यह स्थिति देखने को मिल रही है।

एक तरफ नए केसों में कमी और तेजी से बढ़ रहे वैक्सीनेशन (vaccination) के चलते स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। अब तक 88 करोड के करीब कोरोना टीके देश भर में लगाए जा चुके हैं। केंद्र सरकार (central government) ने इस साल के अंत तक सभी वयस्कों को कोरोना टीका लगाने की बात कही है। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में कोरोना केसों में और कमी देखने को मिलेगी।





कल मिले थे 18,795 नए मामले
मंगलवार को बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,795 नए मामले सामने आए थे और 179 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि इस दौरान 26,030 लोग स्वस्थ भी हुए थे। वहीं सोमवार की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,041 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 276 संक्रमितों की मौत हो गई थी। वहीं, 29,621 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए थे।

आज के आंकड़े
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए- 18,870
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 28,178
बीते 24 घंटे में कुल मौतें- 378
देश में कुल मामले: 3,37,16,451
देश में कुल रिकवरी: 3,29,86,180
देश में सक्रिय मामले: 2,82,520
देश में कुल मौतें: 4,47,751

देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा साढ़े 87 करोड़ के पार
भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 87,66,63,490 के पार हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 54,13,332 डोज लगाई गईं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button