अन्य खबरें

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में फैसला: राजधानी में त्योहारों के दौरान चल समारोह -जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध

भोपाल । राजधानी में कोरोना संक्रमण (corona infection) की ताजा स्थिति को देखते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री (Urban Development and Housing Minister) तथा भोपाल जिला प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Bhopal district in-charge minister Bhupendra Singh) की अध्यक्षता में भोपाल जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट समिति (Crisis Management Committee) की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि है आगामी त्यौहारों में चल-समारोह और जुलूस (Festivals and Processions) नहीं निकाले जायें। मूर्ति/ताजिए का विसर्जन संबंधित आयोजन समिति द्वारा किया जाए।

विसर्जन स्थल पर जाने के लिये अधिकतम 10 व्यक्तियों के समूह की अनुमति होगी। विसर्जन के लिये भी सामूहिक चल-समारोह प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया (Collector Avinash Lavania) ने बताया कि प्रतिमा/ताजिए के लिये पंडाल का आकार अधिकतम 30×45 फीट निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि मूर्तिकारों की बैठक तीन माह पहले ली गई थी और उन्हें यह बताया गया था कि प्रतिमाएं मिट्टी की बनायें और ज्यादा बड़ी न हों।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि तैराकी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के अभ्यास के लिये स्वीमिंग पूल खोले जा सकेंगे। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Medical Education Minister Vishwas Kailash Sarang), विधायक PC शर्मा और कृष्णा गौर, नगर निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी, CEO जिला पंचायत विकास मिश्रा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button