ताज़ा ख़बर

देश में फिर पैर पसारने लगा कोरोना: एक दिन में 200 मरीजों ने तोड़ा दम, मिले 2,183 नए संक्रमित

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से पैर पसारने लगा है। संक्रमित मरीजों की संख्या मे इजाफे के साथ मरने वालों की सख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है, जो चिंता की बात है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,183 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 214 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान 1,985 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को हराया भी है।

बता दें कि इससे पहले कल रविवार को इससे पहले रविवार को 1150 केस सामने आए थे। यानी पिछले 24 घंटे में 1000 ज्यादा केस मिले हैं। देश भर में आज मिले नए और ठीक हुए मरीजों के बाद भारत में सक्रिय मामले 11,542 हो गए हैं। रिकवरी रेट 98.76% है। वीकली पॉजिटिव रेट 0.32% है। भारत में अभी तक कोरोना के 4,30,44,280 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 4,25,10,773 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 5,21,965 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।





कुल मामले: 4,30,44,280
सक्रिय मामले: 11,542
कुल रिकवरी: 4,25,10,773
कुल मौतें: 5,21,965
कुल वैक्सीनेशन: 1,86,54,94,355

एक चौथाई मामले अकेले दिल्ली से
राजधानी में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है। इस कड़ी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 517 नए मामले मिले हैं। इससे पहले 24 फरवरी को 556 नए मरीज व तीन फरवरी को संक्रमण दर 4.3 फीसदी रही थी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 12,270 टेस्ट किए गए हैं, वहीं 261 मरीजों ने कोरोना को हराया है। होम आइसोलेशन में 964 मरीज, अस्पतालों में 66, आईसीयू में नौ, आॅक्सीजन सपोर्ट पर 10 व वेंटिलेटर पर शून्य मरीज हैं।

यूपी के नोएडा में बच्चे हो रहे तेजी से संक्रमित
नोएडा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और बीते 24 घंटे में 65 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसमें 18 साल से कम उम्र के 19 छात्र शामिल हैं। आंकड़ों को देखा जाए तो बच्चों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

देश में अब तक 186.54 करोड़ लगी वैक्सीन की डोज
देश में वैक्सीनेशन के तहत 186.54 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। एक्टिव केस कुल केसों का 0.03% है। अब तक कुल देश में 4,25,10,773 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे पहले रविवार को भारत में कोरोना के 1150 नए मामले सामने आए थे। एक्टिव केस 11,558 थे. हालांकि, इस दौरान 954 लोग ठीक हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button