प्रमुख खबरें

देश में कोरोना: हर दिन तेजी से गिर रहा आंकड़ा, जानें 24 घंटे में क्या स्थिति रही संक्रमण की

नयी दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में राहत जारी है। इसी कड़ी में और बड़ी राहत मिली है। इसका सबसे बड़ा कारण है दैनिक संक्रमण दर में गिरावट। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के देश 1569 नए कोरोना संक्रमित मिले और 2467 लोग कोरोना से उबर गए। इसी दौरान 19 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इससे पहले कल सोमवार को 2203 नए केस मिले थे। यानि संक्रमण के मामले आज कल के मुकाबले 20 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है।

वहीं देश में सक्रिय मरीजों की बात करें तो बीते 24 घंटे में 2467 मरीजों के ठीक होने के बाद अब 16,400 ही सक्रिय मरीज अस्पतालों में हैं। आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो एक ही दिन में 917 सक्रिय मरीजों में कमी आई है। दैनिक संक्रमण दर 0.44 फीसदी है। 19 और मौतों को मिलाकर कुल मौतें 5,24,260 हो गई हैं। इसके साथ ही देश में कुल कोविड केस बढ़कर 4,31,25,370 हो गए हैं। कोरोना से रिकवरी की दर 98.75 है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.59 फीसदी और मृत्यु दर 1.22 फीसदी है। बीमारी से उबरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,84,710 हो गई।





वहीं कोरोना के मामलों में दिल्ली की बात करें तो यहां पर बीते एक दिन में 376 नए मरीज मिले हैं, अबकि 910 स्वास्थ्य होकर अपने घरों को गए हैं। वहीं अब सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 3228 पर पहुंच गई है। दिल्ली में आज ठीक हुए मरीजों के बाद अब तक कुल मरीजों की ठीक होने की संख्या 1871311 पर पहुंच गई है, जबकि 26196 मौत हुई है। जबकि केरल में इस दौरान सिर्फ 4 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी तरह कनार्टक में 51 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button