ताज़ा ख़बर

राहत के बाद देश में फिर कोरोना विस्फोट: 24 घंटे में मिले 2.82 लाख संक्रमित, कल के मुकाबले 19% ज्यादा

नई दिल्ली। भारत (india) में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस (corona virus) के नए केसों में जो कमी देखने को मिल रही थी, वह आज खत्म हो गई है। बुधवार को मिले आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी के आंकड़ों के अनुसार देश में आज बीते 24 घंटे में दो लाख 82 हजार 970 ( two lakh 82 thousand 970) नए मामले आए, जो कि कल की तुलना में 44,952 अधिक है। इस दौरान 441 लोगों की मौत हुई है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान और एक लाख 88 हजार 157 मरीजों ने कोरोना महामारी को मात दी है। लोग (1, 88,157) स्वस्थ भी हुए।

वहीं पिछले 24 घंटों में मिले और ठीक हुए मरीजों के बाद सक्रिय मामलों (active cases) में 94,372 की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही देश भर में कुल सक्रिय मामलों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 18 लाख 31 हजार हो गई है। कोरोना के नए केसों में जिस तरह से आज इजाफा देखने को मिला है, उससे माना जा रहा है कि अगले दो दिनों में आंकड़ा 20 लाख के पार हो सकता है।

53 फीसदी मामले इन पांच राज्यों में
पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में कर्नाटक सबसे ऊपर है। यहां कोरोना के 41,457 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में 39,207 मामले, केरल (Kerala) में 28,481 मामले, तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 23,888 मामले और गुजरात (Gujrat) में 17,119 मामले सामने आए हैं। 53.07% नए मामले इन 5 राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें अकेले कर्नाटक (Karnataka) 14.65% नए मामले सामने आए।

देश में अब तक मिले कुल केसों की तुलना में एक्टिव मामले फिलहाल 4.83 फीसदी हैं। इसके अलावा रिकवरी रेट भी लगातार तेजी से घट रहा है और यह अब 93.88 पर्सेंट है। हालांकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक राहत की बात यह है कि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान नए केसों का आंकड़ा 4 लाख के पार नहीं जाएगा। इससे पहले कुछ अनुमानों में यह संख्या 4 से 8 लाख तक पहुंचने की बात कही गई थी। इस बीच कोरोना के डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 15.13 पर्सेंट हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 15.53 फीसदी है।





मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 18,69,642 सैंपल टेस्ट किए गए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 18,69,642 सैंपल टेस्ट किए गए, अब तक कुल 70,74,21,650 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

तीसरी लहर के लिए ओमिकॉन नहीं, डेल्टा ही है जिम्मेदा
कोरोना के बढ़ते केसों के बीच थोड़ी सी राहत यह भी है कि इस बार दूसरी लहर की तरह ज्यादातर लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है। यही नहीं जिस ओमिक्रॉन वैरिएंट के तेजी से फैलने के दावे किए जा रहे थे, उसके मामले भारत में बहुत ज्यादा नहीं हैं। देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) के मामले फिलहाल 8,961 ही हैं। इससे साफ है कि तीसरी लहर में जो नए केस मिल रहे हैं, उसकी वजह ओमिक्रॉन वैरिएंट नहीं है बल्कि डेल्टा वैरिएंट (delta variant) के चलते ऐसा हो रहा है। देश में कोरोना टीकाकरण की बात करें तो अब तक 158 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं। इसके अलावा 4 करोड़ के करीब किशोरों को भी कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button