प्रमुख खबरें

कोरोना: 24 घंटे में 46 की मौत, दो हजार से अधिक और नए केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना (corona) संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी आज लगातार पांचवें दिन एक बार फिर दो हजार से अधिक संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (health ministry) द्वारा सोमवार को जारी किए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2,022 नए मरीज मिले हैं और 2099 लोग कोराना से मुक्त हुए हैं। वहीं इस दौरान 46 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि यह मौतें कल के मुकाबले कम हैं। इससे पहले रविवार को 65 मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी और 2226 मामले सामने आए थे।

सोमवार को नये मामलों के सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 31 लाख 38 हजार 393 तक पहुंच गई है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 123 की कमी आई है, जिसके साथ ही अब इनकी संख्या 14,832 रह गई है। वहीं 46 मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना मृतकों की संख्या 5,24,459 हो गयी। इसी तरह स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की बात करें अब तक 4,25,99,102 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra), केरल (Kerala) और कर्नाटक (Karnataka) राज्य की बात करें तो महाराष्ट्र में एक दिन में 75 नए संक्रमित मरीज मिलें और 251 ठीक हुए हैं। अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 1,903 पर पहुंच गई है। जबकि अब तक 77,33,043 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,47,856 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसी तरह केरल में आज 66 मरीज मिले हैं, जबकि केरल में सिर्फ 31 मरीजों की पुष्टि हुई है।





संक्रमण दर 0.69% पहुंची
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण दर 0.69% पहुंच गई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल संक्रमण के 0.03 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं। जबकि, रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.49 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई।

बीए.5 वैरिएंट की भी दस्तक, तेलंगाना-तमिलनाडु में मिले मरीज
इधर, देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों में बीच इन्साकोग ओमिक्रॉन (insacog omicron) के एक और सब वैरिएंट BA.5 की मौजूदगी की पुष्टि की है। इससे पहले इन्साकोग ने देश में BA.4 की पुष्टि की थी। इनमें से एक मामला तमिलनाडु (Tamil Nadu), जबकि दूसरा मामला तेलंगाना (Telangana) में पाया गया है। Indian SARS-CoV-2  संघ ने रविवार को एक बयान में कहा कि तमिलनाडु की एक महिला वायरस के सब वैरिएंट बीए.4 से संक्रमित पाई गई है। बयान के मुताबिक, महिला में हल्के लक्षण हैं और वह टीके की दोनों खुराक ले चुकी है तथा उसने कहीं यात्रा भी नहीं की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button