प्रमुख खबरें

स्कूल खोलने पर उठे सवाल पर बोले गुलेरिया: बच्चों के भविष्य के साथ नहीं किया जा सकता खिलवाड़

नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना का संक्रमण (corona infection) के मामलों में एक बार फिर इजाफा होने लगा है। बढ़ते मामलों को देखते हुए तीसरी लहर (Third Wave) की आशंका भी जताई जाने लगी है। इन सब परेशानियों के बीच कई राज्यों ने कल एक सितंबर से स्कूल भी खोल (open school) दिए हैं। सरकारों के इस फैसले पर दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Delhi AIIMS director Randeep Guleria) ने कहा है कि बच्चों को पूरी तरह से वैक्सीन (Vaccine) देने पर अभी नौ महीने से अधिक का समय लग सकता है, इसलिए स्कूलों को अब और बंद नहीं रखा जा सकता।

गुलिया ने कहा कि ऐसी स्थिति में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है। उनका यह बयान तब आया है जब स्कूल खोलने को लेकर विशेषज्ञों, छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बहस शुरू हो गई कि बिना वैक्सीनेट बच्चे स्कूल कैसे जा सकते हैं। डॉ गुलेरिया ने स्कूल प्रशासन (school administration) से लंच ब्रेक और अन्य किसी भी समय भीड़ नहीं जुटने देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसका हमें पूरा ख्याल रखना होगा कि बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं या नहीं।





स्कूलों को खोलने पर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि उन जगहों पर स्कूल खुल सकते हैं जहां पर कोरोना के मामले कम हैं। एम्स डायरेक्टर गुलेरिया ने बताया कि सभी बच्चों के पास आनलाइन पढ़ने की सुविधा नहीं होती और ना ही वह माहौल रहता है, ऐसे में स्कूल खोलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि करीब-कीरब स्कूलों में सभी टीचरों को वैक्सीन लग चुकी है, वहां की हालत सबसे ज्यादा अनुकूल है। उन्होंने तमाम स्टाफ से अपील की है कि वे खुद आगे आकर टीका लगवाएं।

हर जिले में हो रही है तीसरी लहर की तैयारी
वहीं, तीसरी लहर के दौरान बच्चों को चपेट में आने पर डॉ गुलेरिया ने कहा है कि कोरोना के मद्देनजर बच्चों के वॉर्ड बनाने और अन्य मेडिकल उपकरणों (medical equipment) की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए हर जिले में तैयारी जोरों पर है। बता दें कि मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉ नरेश त्रेहान (Dr Naresh Trehan, Chairman, Medanta Hospital) ने कहा था कि कोरोना से अगर बच्चे बीमार पड़े तो हमारे अस्पताल उन्हें संभाल नहीं पाएंगे, क्योंकि हमारे पास अभी तक उतनी सुविधा नहीं है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button