ताज़ा ख़बर

कोरोना ने हैदराबाद को दिया बड़ा झटका:गेंदबाज नटराजन हुए संक्रमित, आज के मैच पर असर नहीं

नई दिल्ली। लंबे अंतर के बाद यूएई में शुरू हुए आईपीएल (IPL) से एक और चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के स्टार गेंदबाज टी नटराजन (Star bowler T Natarajan) कोरोना संक्रमित (corona infected) पाए गए हैं। यह सनराइजर्स हैदराबाद को एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। इसकी जानकारी IPLकी आधिकारिक बेवसाइट पर दी गई है। खास बात यह है कि उनके संक्रमित होने का असर दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर नहीं पड़ेगा और यह मैच खेला जाएगा।

IPL ने साफ किया है कि बाकी सभी खिलाड़ियों का RTPCR टेस्ट नेगेटिव आया है और ऐसे में आज होने वाला मैच रद्द नहीं किया जाएगा। आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से टी नटराजन और विजय शंकर (Vijay Shankar) नहीं खेल पाएंगे। टी नटराजन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

टी नटराजन के संपर्क में आए खिलाड़ी और स्टाफ को आइसोलेट कर दिया गया हे। जिन सदस्यों को आइसोलेट किया गया है, उनमें विजय शंकर (प्लेयर), विजय कुमार (team manager), श्याम सुंदर (physio), अंजना वन्नन (doctor), तुषार खेडकर (logistics manager), पीए. गणेशन (net bowler) शामिल हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2021 का पहला फेज बहुत निराशाजनक रहा था, जहां टीम ने सात मैच खेले थे और छह में हार का मुंह देखा था। सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में सिर्फ दो प्वॉइंट्स हैं, वहीं अगर दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो टीम ने पहले फेज में खेले गए आठ में से छह मैच जीते थे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button