ताज़ा ख़बर

स्कूलों पर टूट रहा कोरोना कहर: बंगाल 29, जालंधर में 25 और हिमाचल 23 छात्र मिले संक्रमित, फैली दहशत

नई दिल्ली। ओमिक्रॉन (omicron) की दहशत के बीच कुछ राज्यों की स्कूलों में कोरोना का बम (Corona bomb in schools) फूट गया है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नादिया जिले में 29, पंजाब के जालंधर (Jalandhar of Punjab) में 25, हिमाचल के बिलासपुर (Himachal’s Bilaspur) में 23 और हरियाणा में 4 स्कूली छात्र कोरोना संक्रमित (school student corona infected) हो गए हैं। जिसके बाद स्कूल समेत आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं इतने बच्चों के साथ संक्रमित होने पर बड़े खतरे की आंशका दिखाई देने लगी है।

एक तो सर्दी का मौसम और दूसरा स्कूलों में परीक्षाओं का सीजन दोनों के कारण अभिभावकों की भी चिंताएं बढ़ने लगी हैं। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के भुलस्वाएं गांव में बुधवार को कोरोना संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत होने से दहशत का माहौल है। वहीं, बुधवार को जिले के देलग स्कूल के 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह बंगाल के नदिया में नवोदय केंद्रीय विद्यालय में बच्चे संक्रमति मिले हैं। अब स्कूल के सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है।

बंगाल में नौंवी और 10वीं के छात्र हुए संक्रमित
वहीं, पश्चिम बंगाल के नदिया जिले स्थित नवोदय विद्यालय में 29 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी विद्यार्थी जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय (Jawahar Navodaya Residential School), कल्याणी के नौंवी और 10वीं कक्षा के छात्र हैं। स्कूल के 29 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद छात्रों के परिजन और अभिभावकों को उन्हें घर ले जाने के लिए सूचित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित छात्रों को होम आइसोलेशन की सलाह दी है, क्योंकि उनमें खांसी और सर्दी के लक्षण नजर आ रहे हैं।





पंजाब में छात्रों के संक्रमित होने की संख्या हुई 50 के पार
उधर, पंजाब में पिछले तीन दिन में अलग-अलग स्कूलों के करीब 25 बच्चे कोरोना की चपेट में आए हैं। जहां खुरला किंगरा सरकारी स्कूल (Khurla Kingra Government School) से सोमवार को दो विद्यार्थी तथा इससे पहले एक विद्यार्थी कोरोना संक्रमित मिला था। नेहरू गार्डन स्कूल की एक छात्रा भी Covid-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद विद्यार्थियों में डर का माहौल बनने लगा है। सेहत विभाग के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना की गिरफ्त में आने वाले बच्चों की संख्या 50 पार हो गई है। हालांकि, इनमें से 25 स्कूली विद्यार्थी हैं।

हिमाचल के देलग में 23 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बिलासपुर स्थित राजकीय हाई स्कूल देलग में 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्कूल प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया हैत्र सभी 23 छात्रों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट कर दिया है, जहां उनका इलाज चलेगा। 23 छात्रों के संक्रमित मिलने के बाद 70 और छात्रों के सैंपल लिए गए हैं। जिनकी अभी रिपोर्ट आना बाकी है। ज्ञात हो कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के घटते मामलों को देख छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए थे। अब एक बार फिर कोरोना का कहर स्कूली छात्रों पर फूट पड़ा है।

हरियाणा के अंबाला में चार छात्रों समेत सात कोरोना संक्रमित
इधर, हरियाणा के अंबाला जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ने लगा है। बुधवार को जिले के राजकीय स्कूल, सरसेहड़ी में अध्ययनरत चार छात्रों समेत 07 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मिले छात्रों के सहपाठियों सहित स्टाफ और परिजनों के भी सैंपल लिए हैं। जिनकी रिपोर्ट अभी नहीं आ पाई है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमित मिले लोगों में तीन मरीज बुजुर्ग हैं, इसमें दो को अस्पताल भर्ती कराया पड़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button