विदेश

कोरोना: तानाशाह के देश में बीए.2 वैरिएंट का कहर, तीन दिन में ही मिल गए रिकॉर्ड 3.92 लाख नए मरीज

सोल। कोरोना महामारी (corona pandemic) के अब तक अछूता रहा उत्तर कोरिया (North Korea) में संक्रमण का कहर तेजी से बढ़ने लगा है। खबर के मुताबिक देश मे बीते तीन दिनों में रिकॉर्ड 392,000 ऐसे मरीजों की पुष्टि हुई है, जो तेज बुखार से पीड़ित हैं। इसी के साथ आठ लोगों की भी हुई है। देश में इस वक्त 12 लाख से अधिक लोग बीमारी की चपेट में है। इस बात की पुष्टि देश समाचार एजेंसी केसीएन ने दी है। बता दें कि 12 मई को उत्तर कोरिया ने अपने यहां कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) की पहली लहर की घोषणा की। क्योंकि इस दौरान कुछ लोग कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन बीए.2 वैरिएंट Omicron BA.2 Variants() से संक्रमित पाए गए थे।

मीडिया के मुताबिक, 14 से 15 मई के बीच देश में बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 392,000 से अधिक हो गई और साथ ही इस दौरान आठ मौतें भी दर्ज हुईं। वहीं, 152,000 मरीज भी ठीक हुए। मीडिया ने बताया, अप्रैल के अंत से 15 मई तक बुखार की चपेट में आए रोगियों की कुल संख्या 12 लाख से अधिक हो गई है, जिनमें से 648,000 ठीक हो चुके है और 50 की मौत हो चुकी है।





सभी शहरों में लगा लॉकडाउन
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देश में आजादी के बाद से अब तक का सबसे गंभीर आपातकाल serious emergency() बताया है। यहां के सभी शहरों में लॉकडाउन (lockdown) की घोषणा कर दी गई ताकि वायरस के प्रसार की कड़ी को तोड़ा जा सके।

आठ मई को देश में मिला था पहला माममला
08 मई को राजधानी प्योंगयांग में ओमिक्रॉन का पहला मामला दर्ज होने के बाद 12 मई को किम ने प्रतिक्रिया उपायों पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक की। किम ने इस दौरान सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाने और महामारी रोकथाम प्रणाली को जुटाने का आदेश दिया, जिसमें दवाओं की निरंतर व नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सेना का इस्तेमाल करना भी शामिल रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button