विदेश

बदनामी झेल रहे चीन का नया पैंतरा: कोरोना की उत्पत्ति के लिए अमेरिका, ब्राजील और सऊदी को ठहराया जिम्मेदार

बीजिंग। कोरोना (Corona) के कारण दुनियाभर बदनामी झेल (suffer worldwide slander) रहा चीन (China) अब नया पैंतरा अपनाया है। ड्रैगन ने दावा किया है कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह ब्राजील का बीफ (brazilian beef), सऊदी अरब के झींगे (Saudi Arabian Prawns) और अमेरिका का मेन लॉब्स्टर (America’s Maine Lobster) है। वहीं एक रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि चीन अपने इस दावे को सही साबित करने के लिए कई सारे फर्जी अकाउंट (fake account) भी संचालित कर रहा है। साथ ही इस थ्योरी को बढ़ावा देने के लिए चीनी मीडिया लगातार खबरें भी छाप रहा है।

इस नई थ्योरी में चीन ने अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों पर आरोप लगाया है कि दुनिया में कोरोना संक्रमण के लिए वह जिम्मेदार हैं। बता दें कि दो साल पहले चीन में कोरोना का पहला वायरस मिला था और अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि कोरोना महामारी की उत्पत्ति कहां से हुई है। इस बात का पता लगाने जांचकर्ता चीन जाकर पड़ताल करना चाहते थे लेकिन चीन ने जांच की मंजूरी नहीं दी। जिसके बाद से उसकी भूमिका और भी संदिग्ध हो गई थी और बचने के लिए नए-नए पैंतरे अपना रहा है।

पॉलिसी रिसर्च ग्रुप (Policy Research Group) नाम के ग्लोबल थिंक टैंक (global think tank) के लिए माइकल श्लीब्स (Michael Schlebs) ने इस तरह के चीनी अकाउंट्स पर शोध किया जो कोरोना संक्रमण पर किसी विशेष नैरेटिव को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने पाया कि चीन के समर्थन में पोस्ट करने वाले सैकड़ों सोशल मीडिया अकाउंट्स से यह दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस की असली वजह आयातिति कोल्ड मीट (cold meat) है। चीनी मीडिया यह साबित करने में रुचि ले रही है कि ब्राजील के बीफ, सऊदी के झींगे और अमेरिका के पोर्क की वजह से कोरोना वायरस फैला है।





क्या है चीन की नई थ्योरी?
Covid-19 वायरस पर चीनी मीडिया ने नई थ्योरी दुनिया के सामने रखी है। चीनी मीडिया के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना  फैलाने के पीछे अमेरिका, सऊदी अरब, ब्राजील जैसे देशों का हाथ है। चीन की नई थ्योरी के मुताबिक, अमेरिका से सूअर का मांस, ब्राजील से गोमांस, सऊदी अरब से झींगा और संयुक्त राज्य अमेरिका के मेन से झींगा मछली कोविड -19 फैलने का कारण हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘चीन के मीट मार्केट वुहान (wuhan) को कोरोना का एपिकसेंटर बताए जाने को लेकर कई अंतरराष्ट्रीय शोध हुए हैं। ऐसे में इस दावे का जवाब देने के लिए चीन ने दूषित मांस की थियोरी को बढ़ावा देना शुरू कर दिया है।’ बता दें कि महामारी की शुरूआत से ही चीन पर इसकी जानकारी छिपाने के आरोप लगते रहे हैं। इस साल जनवरी में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीम ने चीन का दौरा भी किया था लेकिन कोरोना की उत्पत्ति को लेकर कोई ठोस निष्कर्ष नहीं मिल सका। अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में भी यह दावा किया जा चुका है कि चीन ने कोरोना संक्रमण को लेकर दुनिया से कई दिनों तक जानकारियां छिपाईं, हालांकि चीन इन दावों को खारिज करता रहा है।

सामने आए चीन का समर्थन करने वाले अकाउंट
शोधकर्ता मार्सेल श्लीब्स लिखते हैं कि ऐसे कई खाते सामने आए हैं, जो चीन की नई थ्योरी का समर्थन करते हैं और कोल्ड मीट को कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं। उन्होंने कहा कि चीन यह साबित करने में लगा है कि अमेरिका, ब्राजील, सऊदी अरब कोविड-19 महामारी के लिए जिम्मेदार हैं। श्लीब्स ने 18 महीनों तक चीन का समर्थन करने वाले खातों का ट्विटर पर विश्लेषण किया, इसमें सामने आया कि कोलकाता वाणिज्य दूतावास में तैनात एक चीनी राजनयिक ने इन सभी खातों को आगे बढ़ाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button