प्रमुख खबरें

कोरोना पर बड़ी राहत: सात महीने बाद देश में सबसे कम हुए सक्रिय मरीज, आज मिले 18,132 नए संक्रमित

नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना (Corona) अब लगातार धीरे-धीरे कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है। यह राहत तब मिल रही है जब देशभर में त्योहारों का दौर (festival season) चल रहा है। इस बीच आज लगातार तीसरे दिन 20 हजार से कम संक्रमित मरीज (infected patients) मिले हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आज देशभर में 18,132 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 193 मरीजों की जान गई है। जबकि इस दौरान 21,563 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही रिकवरी रेट तेजी से बढ़ते हुए अब 98 पर्सेंट हो गया है।

देश में कम मरीजों के मिलने के साथ ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके चलते एक्टिव केसों का आंकड़ा भी अब 2,27,347 ही रह गया है। यह पिछले 7 महीनों में सबसे कम आंकड़ा है। अब तक मिले कोरोना के कुल केसों के मुकाबले एक्टिव मामलों का प्रतिशत देखें तो अब यह 0.67 फीसदी ही रह गया है। कोरोना के वीकली पॉजिटिविटी (Corona’s weekly positivity) में भी बड़ी कमी आई है। बीते 108 दिनों से कोरोना का वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.53 पर्सेंट ही रह गया है। इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट भी अब 1.75 पर्सेंट ही रह गया है।





केरल के आंकड़े
वहीं केरल (Kerala) की बात बात करें तो जहां देशभर में 18 हजार मरीज मिले हैं, वहीं केरल में अकेले 10,691 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 85 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है।व वहीं केरल के स्कूलों में एक नवंबर से कक्षाएं फिर से शुरू होने जा रही हैं।

इन सब के बीच भारत ने कोरोना के खिलाफ जंग में एक और अहम कामयाबी हासिल कर ली है। अब तक देश में 96 करोड़ 19 लाख से ज्यादा टीके लग चुके हैं। माना जा रहा है कि जल्दी ही यह आंकड़ा एक अरब के पार हो सकता है। बता दें कि केंद्र सरकार ने इस साल के अंत तक देश के सभी वयस्कों को कोरोना टीका लगाने का ऐलान किया है। मौजूदा रफ्तार को देखते हुए यह लक्ष्य बहुत दूर नहीं लगता है।

कल मिले थे 18,166 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,166 नए मामले सामने आए थे और 214 लोगों की मौत हुई थे। हालांकि इस दौरान 23,624 लोग स्वस्थ भी हुए थे। जबकि रिकवरी दर 97.99 फीसदी दर्ज की गई थी जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button