ताज़ा ख़बर

156 दिनों बाद में देश में सबसे कम हुए सक्रिय मरीज, रिकवरी रेट 97.68 फीसदी पर पहुंचा

नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) की ताजा चेतावनी के बीच दूसरी लहर (Second Wave) में मची तबाही से अब बड़ी राहत मिलने लगी है। हर दिन मिलते मरीजों के साथ ठीक होने वालों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। आज जारी ताजा आंकड़ों के मुतबिक देश में 25, 467 नए मरीज मिले हैं, जबकि 39,486 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वहीं इस दौरान 354 लोगों की जान भी गई है।

देश में घटते मरीजों के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या में कमी आ रही है। चार दिन पहले तक मरने वालों की तादाद 400 से ऊपर थी, लेकिन धीरे धीरे संक्रमण से मौत की संख्या कम हो रही है। वहीं, विशेषज्ञों (experts) ने कोरोना की तीसरी लहर सितंबर-अक्टूबर में आने की आशंका जताई है, जबकि नवंबर में पीक पर रहने का दावा किया है।

रिकवरी रेट बढ़कर 97.68 फीसदी
भारत में रिकवरी रेट (recovery rate) बढ़कर 97.68 फीसदी हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 354 लोगों की मौत हुई, इसमें महाराष्ट्र (Maharashtra) में 105 और केरल में 90 मरीजों की मौत हुई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,47,526 सैंपल टेस्ट किए गए। जिसके बाद कल तक किए गए कुल टेस्टिंग के आंकड़े 50,93,91,792 हो चुके हैं।

81 फीसदी से अधिक मामले 5 राज्यों से
आज मिले नए मामलों में 81.6 फीसदी केस 5 राज्यों से आए हैं, जिसमें से अकेले केरल की हिस्सेदारी 52.55 फीसदी की है. सबसे ज्यादा केस वाले 5 राज्यों की बात करें तो केरल में 13,383, महाराष्ट्र में 3,643, तमिलनाडु में 1,604, कर्नाटक में 1,151 और आंध्र प्रदेश में कोरोना के 1,002 नए मामले सामने आए हैं।





देश में 3,19,551 सक्रिय मामले
वर्तमान में देश में कोरोना वायरस (corona virus) के सक्रिय मामले अब 3,19,551 हैं जो कि 156 दिनों में सबसे कम हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर एक्टिव मामलों में 14,373 की कमी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.55% है।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए- 25,467
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए-39,486
बीते 24 घंटे में कुल मौतें-354
बीते 24 घंटों में कोरोना टीका- 63.85 लाख
देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या- 3. 19 लाख
अब तक कुल संक्रमित हुए लोग- 3.24 करोड़
अब तक ठीक हुए- 3.17 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4.35 लाख
अब तक कुल कोरोना टीका- 58.89 करोड़

अब तक 58,89,97,805 लोगों को लगा टीका
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 63,85,298 डोज लगाई गई जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 58,89,97,805 हो गया है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 39,486 मरीजों की रिकवरी हुईं है, जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,17,20,112 हो गई है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button