प्रमुख खबरें

ओमिक्रॉन की दहशत के बीच राहत जारी: 24 घंटे में मिले 8,439 नए मरीज, ठीक हुए 9,525

नई दिल्ली। कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की दहशत के बीच भारत (India) में कोरोना के मामलों में अभी भी राहत जारी और एक बार फिर देश भर में 10 हजार से कम मरीज मिले हैं। हालांकि कल के मुकाबले आज के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जहां कल 6,822 मरीज मिले थे वहीं आह यह 8,439 पर पहुंच गया है। आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में करीब दो हजार मामलों में बढ़ोतरी हुई। वहीं इस दौरान 9,525 मरीज ठीक हुए हैं और 195 लोगों की मौत हुई।

देश भर में आज मिले और ठीक हुए मरीजों के बाद देश में अब कुल 93,733 सक्रिय मरीज बचे हैं। जो पिछले 555 दिनों में सबसे कम है। वहीं देश में अब तक कोरोना के कुल 3,46,56,822 मामले आ चुके हैं जबकि कुल 3,40,89,137 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,73,952 हो गई है। वहीं ताजा आंकड़ों के मुताबिक, रिकवरी दर (recovery rate) लगातार मार्च 2020 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर बनी हुई है और यह अब 98.36 प्रतिशत है। वहीं, पिछले 65 दिनों से दैनिक संक्रमण दर (daily infection rate) भी 2 फीसदी से नीचे है। यह आज भी 0.70 प्रतिशत है।





मंगलवार को जारी आंकड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,822 मामले सामने आए थे जो कि 558 दिनों में सबसे कम थे। लेकिन आज फिर से लगभग 2000 मरीजों की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं इस दौरान 220 लोगों की मौत भी हुई थी। इसके अलावा 10,004 लोग स्वस्थ भी हुए और रिकवरी दर 98.36 फीसदी पहुंच गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button