ताज़ा ख़बर

कोरोना से मुक्ति मिलने के आसार: देश में एक दिन में मिले 83,876 नए मरीज, ठीक हुए 1,99 लाख

नई दिल्ली। देश को अब कोरोना महामारी (corona pandemic) से मुक्ति मिलने के आसार नजर आने लगे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा रहा है कि जहां कल रविवार को देशभर में 1.7 लाख नए मरीज मिले थे, वहीं यह आंकड़ा आज घटकर एक लाख से नीचे जा आ गया है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज सोमवार को भारत में बीते एक दिन में कुल 83,876 नए संक्रमितों (83,876 new infected) की पहचान हुई। यह आंकड़े कल मुकाबले 25 हजार कम हैं। जबकि इस दौरान करीब दो लाख (1,99,054) मरीज ठीक हुए और 895 मरीजों की मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 11.08 लाख (11,08,938) सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1.99 लाख(1,99,054) रही। राहत की बात यह भी है कि रोजाना संक्रमण दर (daily infection rate) घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई है। देश के 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो केरल में सबसे अदिक 26,729 मामले सामने आए हैं वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) में 9,666 मरीज सामने आए हैं। कर्नाटक (Karnataka) में 8,425 तो तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 6,120 मामले सामने आए हैं। देश के कुल संक्रमित मरीजों में 66.9 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों में मिले हैं। जबकि केरल (Kerala) में अकेले 31.87 फीसदी मामले मिले हैं। वहीं स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.19 फीसदी हो गई है।

मप्र में कोरोना के 5,171 नए केस मिले
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते दिन कोरोना के 5,171 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,05,753 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में छह लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,662 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को इंदौर में 589 और भोपाल में 1,167 नए मामले आए हैं। दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं।

महाराष्ट्र में रविवार को ओमिक्रॉन का एक भी मामला नहीं
महाराष्ट्र के लिए राहत की बात यह है कि यहां रविवार को एक भी ओमिक्रॉन का मामला नहीं मिला। हालांकि अब तक इस राज्य में 3,334 लोग ओमिक्रॉन के चपेट में आ चुके हैं।वहीं देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 169.63 करोड़(1,69,63,80,755) खुराक लगाई जा चुकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button