प्रमुख खबरें

बेंगलुरू में कोरोना का कहर: एक ही स्कूल से एक साथ 60 छात्र मिले संक्रमित, मचा हड़कंप

बेंगलुरु। बेंगलुरू (Bangalore) में कोरोना (Corona) ने एक बार फिर हड़कंप मचा दिया है। बेंगलुरु में इलेक्ट्रॉनिक सिटी के एक आवासीय स्कूल (residential school) के कम से कम 60 छात्र कोरोना पॉजिटिव (60 students corona positive) पाए गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि 60 कोरोना पॉजिटिव छात्रों में सिर्फ दो छात्रों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। इन कोरोना पॉजिटिव छात्रों में से एक छात्र को तेज बुखार था, जिसका लेडी कर्जन और बॉरिंग अस्पताल (Lady Curzon and Boring Hospital) में इलाज चल रहा है, जबकि एक अन्य को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। 60 संक्रमित छात्र मिलने के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है।

नगर निकाय के अधिकारियों ने कहा कि एक निजी स्वास्थ्य सुविधा के कर्मचारी उनकी देखभाल कर रहे हैं। स्कूल अब बंद कर दिया गया है और 20 अक्टूबर या उसके बाद फिर से खुल सकता है। इसके साथ ही स्कूल में काम करने वाले स्टाफ का भी सैंपल लिया गया था। लेकिन उनमें किसी का भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आया।

दरअसल, स्कूल ने 5 सितंबर को सीनियर स्टूडेंट्स (senior students) के लिए क्लास को फिजिकली शुरू किया था। 22 शिक्षकों समेत 57 पूरी तरह से वैक्सीन ले चुके कर्मचारियों और और 485 छात्रों के साथ स्कूल दोबारा खुला था, मगर 26 सितंबर को बेल्लारी (Bellary) से आई एक छात्रा में बुखार, उल्टी और दस्त जैसे लक्षण विकसित होने लगे, जिसके बाद उसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।





संक्रमित मिले छात्रों में 14 छात्र तमिलनाडु (Tamil Nadu) से हैं, जबकि 46 छात्र कर्नाटक (Karnataka) के अलग अलग हिस्से से हैं। ये सभी छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी छात्र 11वीं और 12वीं के हैं। दरअसल इनमें से एक छात्र बेल्लारी से आया था। उसमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे. जिसके बाद उसकी कोरोना जांच की गई।

जम्मू-कश्मीर के स्कूल में भी कोरोना के मामले
जानकारी के मुताबिक, कोरोना विस्फोट जम्मू के राजौरी (Rajouri of Jammu) जिले में हुआ है। यहां एक प्राइवेट स्कूल के 32 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। दरअसल, प्रशासन ने आदेश दिया है कि क्लास में एंट्री से पहले सभी बच्चों का एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। इसी टेस्ट में इन बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर सरकार ने 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को आफलाइन शुरू करने के आदेश दिए थे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button