ताज़ा ख़बर

डरा रही मौतें: बीते 24 घंटे में 555 मरीजों की गई जान, मिले 11850 नए मरीज

नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना (Corona) के मामलों में गिरावट लगातार जारी है, लेकिन मौतों की संख्या एक बार फिर डराने (number of deaths) लगी है। देश में जहां आज 24 घंटे में 11850 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, वहीं 555 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। अगर इस आंकड़े के लिहाज से देखा जाए तो पिछले दो दिनों में मरने वालों की संख्या में 63 फीसदी का इजाफा हुआ है। जो यह बड़ी टेंशन देने वाली बात है। वहीं राहत देने वाली बात यह है कि सक्रिय मरीजों की संख्या (number of active patients) 136308 पर पहुंच गई जो 274 दिनों में सबसे कम है।

वहीं देश भर में आज मिले संक्रमित मरीजों के बाद अब भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या (total number of corona infected) 3,44,26,036 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के शनिवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों में यह जानकारियां सामने आईं। वहीं 555 मरीजों की मौत के बाद कुल मरने की संख्या 4 लाख 63 के पार पहुंच गई है। वहीं आज 12 हजार से अधिक मरीजों के ठीक होने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 36 हजार पर आ गई है। वहीं, ओवरआल रिकवरी रेट (overall recovery rate) 98.26 फीसदी पर बना है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है।





पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,108 की कमी दर्ज की गई। दैनिक संक्रमण दर 0.94 प्रतिशत है। यह पिछले 40 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे है। साप्ताहिक संक्रमण दर (weekly infection rate) भी 1.05 प्रतिशत दर्ज की गई जो पिछले 50 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,38,26,483 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत है। देश में राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान (Nationwide COVID-19 Vaccination Campaign) के तहत कुल 111.40 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में कोरोना वैक्सीन की 58 लाख 42 हजार 530 डोज दी गईं। इसी के साथ भारत में अब तक कुल 111 करोड़ 40 लाख से ज्यादा टीके के डोज लगाए जा चुके हैं। भारत में कोरोना टेस्ट्स का आंकड़ा भी लगातार 10 लाख के ऊपर बना हुआ है। गुरुवार से शुक्रवार के बीच देश में 12 लाख 66 हजार 589 से ज्यादा टेस्ट किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button