ताज़ा ख़बर

महाराष्ट्र-केरल ने बढ़ाई देश की टेंशन: 56 दिन बाद मिले 46,280 नए मरीज, 607 की गई जान

नई दिल्ली। भारत (Indian) में कोरोना (Corona) की रफ्तार एक बार बढ़ती दिखाई देने लगी है। कल मिले मरीजों के मुकाबले आज देश में 22 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। कोरोना संक्रमण की लिहाज से सबसे ज्यादा टेंशन केरल (Kerala) और महाराष्ट्र (Maharashtra) बढ़ा रहे हैं। आज मिले नए केसों में 79 फीसदी से अधिक मामले इन्हीं दोनों राज्यों से मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 46,280 नए मामले मिले हैं, जो 56 दिनों में सबसे अधिक हैं। वहीं इस दौरान 607 मरीजों की मौत हुई है।

36 हजार से ज्यादा नए केस सिर्फ केरल और महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। वहीं महाराष्ट्र में 216 और केरल में 215 लोगों की जान गई है। भारत में रिकवरी रेट 97.63 फीसदी है। चिंता की बात यह भी है कि एक्टिव केस एक बार फिर से एक प्रतिशत से पार हो गए हैं। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के कुल 3 लाख 33 हजार 725 मरीज हैं। वहीं, इससे ठीक होने वालों की दर 97.63 फीसदी है।।

बीते 24 घंटे में कोरोना से 34 हजार 159 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद ही कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 तक पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि दैनिक संक्रमण दर (daily infection rate) लगातार 31 दिनों से 3 फीसदी से नीचे बरकरार है। वहीं अब तक देश में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की 60.38 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है।





5 राज्य जहां सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले
केरल- 31,445
महाराष्ट्र- 5,031
आंध्र प्रदेश- 1,601
तमिलनाडु- 1,573
कर्नाटक- 1,224

केरल में 31 हजार नए केस
केरल में कोरोना संक्रमण के डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 31,445 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, महाराष्ट्र में 6 दिनों बाद कोविड-19 (Covid-19) के नए मामले 5 हजार के आंकड़े को पार कर गए। 215 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई है। केरल का पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 19.03% हो गया है। बीते दिन 20,271 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। केरल में अब तक कोरोना के 38.83 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 19 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में भी बढ़े केस
महाराष्ट्र में बुधवार को 5,031 नए मामले सामने आए हैं और 216 मरीजों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या भी कल के मुकाबले करीब 100 ज्यादा है। इससे पहले 19 अगस्त को 5,225 नए मामले सामने आए थे। मंगलवार को राज्य में संक्रमण के 4,355 नए मामले सामने आए थे और 119 लोगों की मौत हो गई थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button