प्रमुख खबरें

देश में तीसरी लहर की आहट: बीते एक दिन में मिले 43,263 नए संक्रमित, रिकवरी रेट भी गिरा

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) से राहत मिलने के बाद अब तीसरी लहर (Third wave) की आशंका दिखाई देने लगी है। इसका सबसे बड़ा कारण है कोरोना के मामलों में हर दिन बड़ा उछाल। देश में जहां कल 38 हजार के आसपास मामले मिले थे वहीं आज बढ़कर 43 हजार के पार पहुंच गए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज देश में 43,263 नए मामले मिले हैं और 338 मरीजों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान 40,567 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। देश में एक्टिव मरीजों (active patients) की संख्या 3,93,614 है।

भारत में पिछले एक दिन में फिर से कोरोना से ठीक होने वालों की रफ्तार नए मरीजों से कम रही है, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या के साथ ही चिंता में भी बढ़ गई है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,41,749 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,23,04,618 हो गई है।

केरल सबसे ज्यादा बढ़ा रहा टेंशन
देश में आज जितने कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उसमें आधे से ज्यादा की हिस्सेदारी केरल (Kerala) की रही है। राज्य में बीते एक दिन में 30 हजार 196 संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान 181 मरीजों की जान भी गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,71,295 लोगों को कोविड जांच की गई।





बुधवार को आए थे कोरोना के 37,875 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,875 नए मामले सामने आए थे और 369 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं देश में कल तक 3,91,256 सक्रिय मामले थे। बता दें कि दुनिया में बीते दिन सबसे ज्यादा कोरोना के मामले अमेरिका (America) के बाद भारत (India) में आए हैं। कोरोना एक्टिव केस के मामले में भारत अब 6वें स्थान पर है।

रिकवरी रेट में आई गिरावट
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 3 लाख 93 हजार 614 पर पहुंच गए हैं। यह कुल मामलों का 1.19 फीसदी है। वहीं, रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने वालों की दर भी 97.48 प्रतिशत हो गई है। बीते एक दिन में कोरोना से कुल 40 हजार 567 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक देश में कोरोना के कुल 3 करोड़ 23 लाख 4 हजार 618 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button