ताज़ा ख़बर

देश में कोरोना: 24 घंटे में 431 मरीजों ने तोड़ा दम, 30,570 मिले नए संक्रमित

नई दिल्ली। भारत (India) में चार दिन बाद आज फिर कोरोना (Corona) के मामलों थोड़ी बढ़त दिख रही है। देश में जहां कल 27 हजार मरीज मिले थे वहीं आज यह आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज देशभर में 30,570 नए मरीज मिले हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 38,303 ठीक हुए हैं। वहीं मौतों के मामलों में बड़ा इजाफा दिख रहा है। कल जहां 284 मरीजों की मौत हुई थी, वहीं आज 431 मरीजों ने दम तोड़ा है।

हालांकि, राहत की बात यह है कि एक्टिव मरीजों (active patients) की संख्या घटकर साढ़े तीन लाख से नीचे आ गई है और अब यह 3 लाख 42 हजार 923 पर है। यह देश में दर्ज किए गए कोरोना के कुल मामलों का 1.03 फीसदी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी 97.64 फीसदी हो गई है। बीते एक दिन में भी कोरोना के 38 हजार 303 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद अब तक देश में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 3 करोड़ 25 लाख 60 हजार 474 तक पहुंच गया है।

केरल में भी बढ़े मामले
केरल (Kerala) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,681 नए मामले सामने आए हैं और 208 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। वही राज्य में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,876 नए मामले सामने आए थे और 129 लोगों की मौत हुई थी। देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट (weekly positivity rate) लगातार 83 दिनों से 3 फीसदी के नीचे है और दैनिक पॉजिटिविटि दर 17 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है।





देश में कोरोना के बीते आठ दिनों का आंकड़ा-
8 सितंबर- 43,263
9 सितंबर- 34,973
10 सितंबर- 33,376
11 सितंबर- 28,591
12 सितंबर- 27,254
13 सितंबर- 25,404
14 सितंबर- 27,176
15 सितंबर-30,570

देश में 76 करोड़ के पार पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 64,51,423 डोज लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 76,57,17,137 हो गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button