प्रमुख खबरें

आज फिर कोरोना ने दी टेंशन: एक दिन में मिले 41,965 नए मरीज, 460 ने तोड़ा दम

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (corona infection) के नए मामलों ने आज फिर देश की चिंता बढ़ा दी है। जहां कल 30 हजार के आसपास मामले मिले थे तो वहीं आज यह आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में आज 41,965 नए मरीज मिले हैं, जबकि 460 संक्रमितों की जान गई है। जबकि इस दौरान 33,964 मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह से बीते एक सप्ताह में 6 दिनों एक दिन छोड़कर पांच दिन ऐसे गुजरे हैं, जब कोरोना के नए केसों का आंकड़ा 40 के पार रहा है। इसके चलते एक्टिव केसों (active cases) में भी लगातार इजाफा हो रहा है।

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,78,181 है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,39,020 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,19,93,644 हो गई है। इसके अलावा कुल सक्रिय मरीजों के मामलों का प्रतिशत बढ़कर 1.15 पर पहुंच गया है। यही नहीं नए केसों में इजाफे के चलते रिकवरी रेट (recovery rate) भी कम होता जा रहा है। फिलहाल यह 97.51 पर्सेंट है, जो पहले 98 फीसदी तक पहुंच गया था। इसके अलावा वीकली पॉजिटिविटी रेट (weekly positivity rate) भी 2.58 पर्सेंट हो गया है और डेली पॉजिटिविटी रेट 2.61 पर्सेंट है।

मंगलवार को कोरोना के 30,941 नए मामले आए थे
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,941 नए मामले आए थे जबकि 350 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 36,275 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए थे। यानी बुधवार की बात करें तो मंगलवार के मुकाबले 11 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।




केरल दे रहा सबसे टेंशन, आज फिर मिले 30,203 मरीज
केरल (Kerala) में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,203 मामले सामने आए हैं और 115 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि भारत के दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में अभी सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट है। केरल के सात जिले (एनार्कुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, पलक्कड़, कोल्लम और कोट्टायम) में रोजाना 2000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

मंगलवार को फिर लगे एक करोड़ टीके
बता दें कि मंगलवार को फिर भारत में एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की खुराक लगाई गईं। बता दें कि पांच दिन पहले भी देश में एक दिन में 1.09 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लोगों को लगाई गई थीं। लेकिन आज ये आंकड़ा और आगे बढ़ चुका है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए इसकी जानकारी साझा की थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button