प्रमुख खबरें

हरियाणा में कोरोना ब्लॉस्ट: जवाहर नवोदय विद्यालय में एक साथ 33 छात्र मिले संक्रमित

बेंगलुरु। देश में कोरोना (Corona) के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। इस बीच कर्नाटक (Karnataka) के कोडुगु जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay) में कोरोना ने हड़कंप (Corona stirred up) मचा दिया है। बताया जा रहा है कि यहां पर पढ़ने वाले 33 छात्र एक साथ संक्रमित (33 students infected together) पाए गए हैं। दरअसल संक्रमण का मामला तब सामने आया जब कुछ स्कूल के छात्रों को बुखार आ गया। इसके तुरंत बाद स्कूल प्रबंधन ने सभी 270 बच्चों का कोरोना टेस्ट (corona test) कराया। जिसमें 33 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के संक्रमित पाए जाने का मामला ऐसे समय में आया है जब अधिकांश राज्यों में स्कूल और कॉलेज खुलने शुरू हो गए हैं। वहीं, कोडागु के उपायुक्त डॉ बीसी सतीश (Dr BC Satish) ने स्कूल का दौरा कर मामले की जानकारी ली। सभी छात्र स्पर्शोन्मुख हैं और उनकी निगरानी की जा रही है।





हालांकि, स्कूल प्रशासन (school administration) ने कहा है कि छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। पॉजिटिव पाए गए अधिकांश छात्र एसिम्पोटमैटिक हैं। अब स्कूल के स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले सितंबर महीने में भी कर्नाटक का एक कॉलेज करोना हॉटस्पॉट (Corona Hotspot) बन गया था। यहां कोलार में केजीएफ कॉलेज आॅफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के 32 छात्र कोरोना संक्रमित मिले थे।

बता दें कि देश में कोरोना महामारी को रोकने के लिए टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है और देश में अब तक 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई भी चुकी है। टीकाकरण अभियान में कोई रह न जाए इसके लिए सरकार अब अगले महीने ‘हर-घर दस्तक’ टीकाकरण अभियान शुरू करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button