ताज़ा ख़बर

बड़ी राहत: भारत में एक दिन में मिले 32,937 नए मरीज, गुजरात के आठ शहरों में बढ़ा लॉकडाउन

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) के मामलों में स्थिति नियंत्रण में आती जा रही है। जहां एक ओर कई दिनों से संक्रमित मरीजों (infected patients) की संख्या में कमी आ रही है, तो वहीं दूसरी ओर मौतों का भी आंकड़ा गिरता जा रहा है। भारत आज लगातार तीसरे दिन 40 हजार से कम मरीजों की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में 32,937 नए मरीज मिले हैं, जबकि 35,909 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान 417 लोगों की मौत हुई है।

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,81,947 है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,31,642 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 31411924 हो गई है। देश में एक्टिव केसों का कुल प्रतिशत अब 1.18 पर्सेंट ही रह गया है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे निचला स्तर है। इसके अलावा एक्टिव केसों (active cases) की संख्या भी 145 दिनों में सबसे कम हो गई है। फिलहाल देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3,81,947 हैं।

यही नहीं रिकवरी रेट में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। मार्च 2020 के बाद पहली बार कोरोना रिकवरी रेट 97.48% हो गया है। अब तक देश में 3,14,11,92 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। बीते एक दिन में ही करीब 36 हजार लोगों ने संक्रमण को मात दी है। यही नहीं वीकली पॉजिटिविटी अब 2.01 पर्सेंट पर आ गया है और आने वाले दिनों में इससे भी कम होने की उम्मीद है।





गुजरात के आठ शहरों में बढ़ा लॉकडाउन
कोरोना की तीसरी लहर (Third wave) की आशंका के बीच गुजरात सरकार (gujarat government) ने एक बार फिर सख्ती दिखाना शुरू कर दी है। खबर के मुताबिक सरकार ने राज्य के आठ शहरों में लॉकडाउन (lockdown) को बढ़ाते हुए 28 अगस्त तक कर दिया है। इसे लेकर अधिकारियों ने यह जानकारी दी और कहा कि अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जूनागढ़, भावनगर, जामनगर और गांधीनगर में रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है जो पाबंदियां 29 जुलाई लागू हुई थी वही पाबंदियां 28 अगस्त तक लागू रहेंगी।

केरल में कोरोना ने बढ़ाई चिंता
रविवार को केरल (Kerala) के मलप्पुरम, तृश्शूर, कोझीकोड, एणार्कुलम में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए। यहां दो हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। केरल के सभी राज्यों में 4,99,000 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें 27,636 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। राष्ट्रीय महामारी नियंत्रण केंद्र (National pandemic Control Center) के अधिकारियों के साथ केरल पहुंच रहे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने बताया कि केरल में वह मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह मंगलवार को असम का दौरा भी करेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button