प्रमुख खबरें

आज फिर बढ़े कोरोना के मामले: 24 घंटे में मिले 3275 नए मरीज, 55 की गई जान

नई दिल्ली। देश में बीते दो हफ्ते से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते दिनों की तरह आज एक बार फिर कोरोना के मामलों उछाल देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में 3275 नए मरीज मिले हैं। जो कि कल के मुकाबले 2.2 फीसदी ज्यादा है। जबकि इस दौरान 55 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 3010 मरीज ठीक होकर अपने घरों को गए हैं। देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 19,719 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले दिल्ली, हरियाणा, केरल, उत्तरप्रदेश से आए हैं। दिल्ली में सबसे ज्यादा 1354 नए संक्रमित मिले हैं, हरियाणा में 571, केरल में 386, उत्तर प्रदेश में 198, महाराष्ट्र में 188 संक्रमित मिले हैं। वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो फिलहाल भारत में रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 3010 लोग कोरोना से ठीक हुए. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 3 लाख 27 हजार टेस्ट किये गए।

बता दें कि कोरोना महामारी की शुरूआत से लेकर अब तक कुल 5,23,975 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि बुधवार के जारी आंकड़े में बीते 24 घंटों में 3205 केस मिले थे और 31 लोगों की मौत हुई थी। वहीं सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि नए मामलों में से 40 फीसदी मामले राजधानी दिल्ली से मिल रहे हैं।

पटियाला के लॉ यूनिवर्सिटी में 61 छात्रों को कोरोना ने बनाया शिकार
पंजाब में एक बार फिर से कोरोना ने खतरनाक रफ्तार पकड़ ली है। बुधवार को सेहत विभाग के अधिकारियों में उस समय हड़कंप मच गया, जब पटियाला के गांव सिद्धूवाल स्थित राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एक साथ 46 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए। इससे पहले यूनिवर्सिटी में 15 और विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसके बाद अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है।





मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 117 नए मामले दर्ज
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 117 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि पिछले दो महीने में सबसे अधिक हैं। इससे पहले मुंबई में 24 फरवरी को 119 मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि, इस दौरान कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

जयपुर में 1 की मौत
कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को प्रांतीय राजधानी जयपुर में एक मरीज की मौत हो गई. राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9,553 हो गई है। वहीं, राज्य में आज 63 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बुधवार को राज्य में मिले 63 नये संक्रमित मरीजों में से 48 मरीज राजधानी जयपुर में, धौलपुर में 7, अलवर-उदयपुर में 2-2 और अजमेर-भीलवाड़ा-जोधपुर-सीकर में एक-एक मरीज मिले है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button