प्रमुख खबरें

कोरोना फिर हो रहा तेज: एक दिन में मिले 30,773 नए मरीज, ठीक हुए 38,945

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) की रफ्तार एक बार फिर तेज होने लगी है। कोरोना के मामले करीब चार दिनों से 30 हजार के पार ही आ रहे हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि देश में सक्रिय मामलों की दर एक प्रतिशत से नीचे ही है। इस बीच आज देश भर में बीते 24 घंटे में 30,773 नए मरीज मिले हैं, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 38,945 रही। जबकि इस दौरान 309 संक्रमितों की जान गई है। वहीं आज मिले कोरोना के मामलों में केरल (Kerala) की अहम भूमिका रही है।

आज अकेले केरल में कोरोना के 19 हजार 352 नए मामले आए और 143 मौतें भी दर्ज की गईं। अकेले केरल में ही कोरोना के 1 लाख 80 हजार 842 एक्टिव केस हैं। वहीं, महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी 3 हजार 391 नए केस आए और इस दौरान 80 मौतें भी दर्ज की गईं। राज्य में अब कोरोना के 47 हजार 919 एक्टिव केस हैं।

वहीं, अब तक देश में कोरोना से 3 करोड़ 26 लाख 71 हजार 167 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में अब कोरोना के कुल 3 लाख 32 हाजर 158 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल आए मामलों का सिर्फ 0.99 फीसदी है। देश में बढ़ते मरीजों को देखते हुए तीसरी लहर (Third Wave) की आहट तेजी से पनपती जा रही है।

बता दें विशेषज्ञों ने भी सितंबर के तीसरे हफ्ते में तीसरी लहर की आशंका जताई थी। ऐसे में देश धीरे-धीरे तीसरी लहर की चपेट में आ रहा है। केरल (kerala), तमिलनाडु (Tamil Nadu), कर्नाटक (karnataka), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) , महाराष्ट्र (Maharashtra) , मिजोरम (Mizoram) समेत कई राज्यों में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। केरल तो अब भी कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। राज्य में रोजाना 20 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज निकल रहे हैं।





देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए-30,773 हजार
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 38,945 हजार
बीते 24 घंटे में कुल मौतें-309 सौ
बीते 24 घंटे में कुल टीका- 85.42 लाख
देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या- 3.32 लाख
अब तक कुल संक्रमित हुए लोग- 3.34 करोड़
अब तक कुल ठीक हुए लोग- 3.26 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4,44 लाख
अब तक कुल कोरोना टीका- 80.43 करोड़

इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 18 सितंबर तक कुल 55,23,40,168 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, शनिवार (18 सितंबर) को 15 लाख 59 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button