ताज़ा ख़बर

मंडविया बोले: अक्टूबर तक मिलेगी 30 करोड़ वैक्सीन, अपनी जरूरत पूरी होते ही मैत्री देशों को करेंगे निर्यात

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने सोमवार को देश में जारी वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) को लेकर अपडेट दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि सरकार को अक्टूबर में 30 करोड़ कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) मिलने जा रही हैं, जबकि अगले तीन महीने में 100 करोड़ से अधिक वैक्सीन मिलेंगी। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीन मैत्री (Vaccine Friendship) के तहत अक्टूबर-दिसंबर में वैक्सीन का निर्यात हमारी अपनी जरूरतें पूरी होने के बाद ही होगा। हमारे नागरिकों का वैक्सीनेशन जबसे ज्यादा जरूरी है।

उन्होंने कहा कि देश में अब तक 81 करोड़ टीके लग चुके हैं। पिछले 11 दिन में ही 10 करोड़ टीके लगे हैं। वैक्सीन मैत्री के लिए अक्टूबर-दिसंबर में अतिरिक्त टीकों का निर्यात होगा, देश की जरूरतों को पूरा करने के बाद कोवैक्स (kovax) पहल में योगदान दिया जाएगा। देश के नागरिकों का टीकाकरण शीर्ष प्राथमिकता में है। वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर पत्र लिखकर अतिरिक्त 50 लाख कोरोना टीके की मांग की है। उन्होंने हर हफ्ते राज्य को 50 लाख टीके देने की मांग रखी।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,256 नए मामले आए
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,256 नए मामले आए और 295 मौतें हुईं, जिसमें केरल (Kerala) में कल आए कोरोना वायरस के 19,653 मामले और 152 मौतें शामिल हैं। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 0.95% हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) 2.57% है जो कि पिछले 21 दिनों से 3% से कम है और रेकवरी रेट (recovery rate) 97.72% है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,256 नए मामले आए, 43,938 रिकवरी हुईं और 295 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

देश में कोरोना के अबतक कुल 3,34,78,419 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें 3,18,181 सक्रिय मामले, 3,27,15,105 कुल रिकवरी, 4,45,133 कुल मौतें और अबतक 80,85,68,144 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (कउटफ) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11,77,607 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,36,21,766 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button