ताज़ा ख़बर

कोरोना की सुपर स्पीड: 24 घंटे में मिले 3.47 लाख नए संक्रमित, एक्टिव केस 20 लाख के पार

नई दिल्ली। देश में कल की तरह ही आज फिर एक बार कोरोना (Corona) के केसों में बड़ा उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 3,47,254 नए कोरोना केस मिले। इस दौरान 703 मरीजों की मौत हुई, जो कि चिंता में डालने वाला आंकड़ा है। बीते दिन 2,51,777 लोग रिकवर हुए। इस तरह अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,60,58,806 हो गई है। बता दें कि देश में आज कल से 29,722 ज्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,17,532 मामले आए थे।

आज मिले और ठीक हुए मरीजों के बाद देश में अब सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी 20 लाख के पार पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दैनिक दर घटना शुरू हो गई। अब यह 93.50 प्रतिशत पहुंच गई है। जबकि सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.23% हो गई है।

कहां मिले कितने केस
महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटे में 46,197 नए Covid-19 मामले सामने आए। वहां 37 मौतें और 52,025 रिकवरी दर्ज की गई थीं। फिलहाल राज्य में सक्रिय मामले 2,58,569 हैं. 5,708 नए मामले सिर्फ मुंबई (Mumbai) में सामने आए थे। वहीं तमिलनाडु (Tamil Nadu) में पिछले 24 घंटे में 28,561 नए कोविड मामले और 39 मौतें दर्ज की गईं। वहीं राजधानी दिल्ली (Delhi) में कल 12306 कोरोना केस मिले थे और 46 लोगों ने जान गंवाई थी।





वहीं देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) की बात करें तो कोरोना के साथ ओमिक्रॉन संक्रमण भी तेजी से फैलता जा रहा है। देश में अब तक ओमिक्रॉन के 9,692 केस मिल चुके हैं। बीते 24 घंटे में इसमें 4.36% की बढ़ोतरी हुई। फिलहाल कोविड की डेली पॉजिटिविटी रेट (daily positivity rate) 17.94% है। वीकली पॉजिटिविटी रेट (weekly positivity rate) 16.56% है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टेस्टिंग भी जोर-शोर से जारी है। बीते 24 घंटे में 19,35,912 टेस्ट हुए। अब तक 71.15 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं।

अफ्रीकी देशों में घटे तो एशियाई देशों में बढ़े संक्रमण के मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि दुनिया इस समय कोरोना की चौथी लहर से गुजर रही है। दुनिया में पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन 29 लाख मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जब अफ्रीका और यूरोप में कोविड मामले घट रहे हैं, तब एशिया में बढ़त दिख रही है। विशेषज्ञ जानते हैं कि पीड़ितों की वास्तविक संख्या इससे ज्यादा हो सकती है। संक्रमण के मामले अगर ऐसे ही बढ़ते रहे, तो जनजीवन स्वत: बाधित हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button