प्रमुख खबरें

199 दिनों बाद कोरोना पर बड़ी राहत: देश में सक्रिय मरीज 2,70,557 लाख, आज मिले 22,842 नए मरीज

नई दिल्ली। देश के लिए कोरोना (Corona) के मामलों में सबसे बड़ी राहत (great relief) देने वाली खबर सामने आई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले अब 2 लाख 70 हजार 557 बचे हैं जो कि 199 दिनों बाद सबसे कम है। यह देश को बड़ी राहत देने वाली खबर है। वहीं देश में उतार-चढ़ाव के बीच आज बीते एक दिन में 22,842 नए मरीज (new patients) मिले हैं, जो कि कल की अपेक्षा 2000 के करीब कम मिले हैं। वहीं इस दौरान 25,930 लोग ठीक भी हुए हैं, जबकि 244 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, अब तक देश में कोरोना के कुल 3 करोड़ 30 लाख 94 हजार 529 मरीज ठीक हो चुके हैं। हालांकि, देश में 4 लाख 48 हजार 817 लोगों ने इस संक्रमण से दम भी तोड़ दिया है। वहीं अकेले केरल (Kerala) की बात करें तो संक्रमण के मामले (cases of infection) में यह राज्य अभी भी देश में सबसे आगे चल रहा है। बीते एक दिन में आए केसों में से 13 हजार 217 अकेले केरल से ही हैं। इतना ही नहीं 24 घंटे में हुई 244 मौतों में से 121 केरल राज्य में ही दर्ज की गई हैं।





कल मिले 24354 नए मरीज
वहीं शनिवार को बीते 24 घंटे में 24,354 मामले सामने आए थे जबकि 234 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। वहीं, 25 हजार 455 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं शुक्रवार की बात करें तो बीते 24 घंटे में 26,727 नए संक्रमित मरीज मिले थे और 277 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 28,246 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई थी।

आज के सरकारी आंकड़े
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए- 22,842
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 25,930
बीते 24 घंटे में कुल मौतें- 244
देश में सक्रिय मामले: 2,70,557 (199 दिन बाद सबसे कम)
देश में कुल मौतें: 4,48,817

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button