प्रमुख खबरें

त्योहारी सीजन में बड़ी राहत: बीते एक दिन में मिले 26,115 नए मरीज, देश में सक्रिय मरीज 1% से कम

नई दिल्ली। कोरोना (Corona) के मामलों में देश को आज बड़ी राहत (great relief) देने वाली खबर सामने आई है। देश में जहां पिछले कई दिनों से 30 हजार से अधिक मामले आ रहे थे वहीं त्योहारों (festivals) के बीच आज बड़ी राहत मिली है और आज 26 हजार मामले मिले हैं। सरकार (Government) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज देश भर में 26,115 नए केस ही दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा इसी अवधि में 34,469 लोगों ने संक्रमण को मात दी है। जबकि इस दौरान 252 संक्रमितों की जान गई है।

देश में अब तक 3,35,04,534 मरीज संक्रमित हो चुके हैं, वहीं इनमें से 3,27,49,574 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। जबकि मरने वालों की बात करें तो अब तक 4,45,385 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। भारत में वर्तमान समय में 3,09,575 सकिय मरीज हैं। यह आंकड़ा बीते 6 महीनों में सबसे कम है। साफ है कि कोरोना के नए केसों में तेजी से कमी देखने को मिल रही है और आने वाले दिनों में यह राहत और बढ़ सकती है। बता दें कि रिकवरी रेट (recovery rate) भी तेजी से बढ़ते हुए 97.75% हो गया है।

देश में आज मिले संक्रमित मरीजों के बाद पिछले डेढ़ साल का आंकड़ा देखें तो अब सक्रिय मरीजों की संख्या एक फीसदी (The number of active patients is one percent) से भी नीचे आ गई है। यानि 0.92 फीसदी ही सक्रिय मामले देश में हैं, जो कि मार्च 2020 के बाद से यह सबसे कम है। देश के कई राज्यों में स्कूल और कालेजों के खुलने के बाद भी मामलों में कमी आना बड़ी राहत की बात है। यही नहीं कोरोना केसों की रफ्तार को इकॉनमी के लिए भी बेहतर माना जा रहा है और इसका असर भी देखने को मिला है।





केरल में कम नहीं हो रहे मामले
वहीं दक्षिणी राज्य केरल (Kerala) की बात करें तो यहां अब भी कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। जहां देश में आज 26 हजार मामले मिले हैं तो वहीं केरल में 24 घंटे में 15,692 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से प्रदेश में 92 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 45,24,185, जबकि मरने वालों की संख्या 23,683 हो गई है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है।

देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 81 करोड़ के पार
भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 96,46,778 डोज लगाई गईं जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 81,85,13,827 हो गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button