प्रमुख खबरें

कोरोना के आज फिर बढ़े मामले: बीते एक दिन में मिले 22,431 नए मरीज, सक्रिय मरीजों की घट रही संख्या

नई दिल्ली। कोरोना (Corona) के मामलों में आज फिर एक बार थोड़ी बढ़त दिख रही है। जहां देख में कल 18 हजार के करीब मामले मिले थे, तो वहीं आज कल के मुकाबले 4 हजार मरीजों बढ़त दिख रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 22,431 नए मरीज मिले हैं और 318 मरीजों की जान गई है, जबकि इस दौरान 24,602 ठीक हुए हैं। हालांकि पिछले दिनों के मुकाबले कोरोना की गति धीमी पड़ गई हे। एक्टिव मरीज (active patient) कुल मामलों के सिर्फ 0.72 फीसदी ही रह गए हैं।

देश में आज ठीक हुए 24 हजार 602 मरीजों के बाद कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3 करोड़ 32 लाख 258 पहुंच गई है। राहत की बात है कि एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। अब एक्टिव केस सिर्फ 2.44 लाख रह गए हैं। इसके अलावा ठीक होने वाले लोगों की दर में भी सुधार हुई है। फिलहाल देश में 97.95% है। वहीं केरल (Kerala) की बात करें तो अब इस राज्य में भी कोरोना के मामलों में कमी आती दिख रही है। हालांकि, बीते एक दिन में कोरोना के कुल मामलों में से 12 हजार 616 केस अकेले केरल के हैं। आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh), तेंलगाना (Telangana), महाराष्ट्र (Maharashtra)समेत कई अन्य राज्यों में संक्रमण के मामले पहले से काफी कम हुए हैं।





भारत में त्योहारी सीजन की शुरूआत हो चुकी है। इधर, कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। किसी दिन मामले बढ़ जाते हैं तो किसी रोज केस कम हो जाते हैं। पिछले सप्ताह कोरोना के नए मामले 15 हजार के नीचे आ गए थे, लेकिन पिछले तीन दिनों से कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। मंगलवार को भी कोरोना के मामले 18 हजार के आसपास थे, लेकिन बुधवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए-22,431 हजार
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 24,602 हजार
बीते 24 घंटे में कुल मौतें-318
बीते 24 घंटे में कुल टीका-43.09 लाख
देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या- 2.44 लाख
अब तक कुल ठीक हुए लोग- 3.32 करोड़
अब तक कुल हुए संक्रमित- 3.38 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4.49 लाख
अब तक कुल कोरोना टीका- 92.63 करोड़

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button