मध्यप्रदेश

मप्र में कोरोना फिर पकड़ रहा रफ्तार, आज मिले 22 मरीज, अकेले इंदौर में 9 संक्रमित

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में त्योहारों के सीजन की शुरूआत के साथ ही कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं, जिसके कारण शासन से लेकर प्रशासन (from governance to administration) तक की चिंता बढ़ गई है। आज लगातार दूसरे दिन मप्र 20 से अधिक मरीजों की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) के मुताबिक इंदौर (Indore) में 54 दिन बाद सबसे अधिक 9 मरीज मिले हैं, जबकि जबलपुर (Jabalpur) में 6, भोपाल (Bhopal) में 3 संक्रमित मिले हैं।

बता दें कि मप्र में बढ़ते कोरोना को संक्रमण को देखते हुए बीते दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्रियों और क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप (Ministers in charge and Crisis Management Group) को संक्रमितों की संख्या पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।

प्रदेश में पिछले 4 दिनों में 11 जिलों में 73 संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर और जबलपुर में 17-17 संक्रमित हैं। इसके बाद भोपाल में 12 नए मामले आए हैं। वहीं, सागर में 8, धार में 5, राजगढ़ और खरगौन में 4-4, उज्जैन में 2, अनूपपुर में 2, ग्वालियर- बैतूल में 1-1 संक्रमित मिले हैं।

जबलपुर में एक दिन पहले ही 7 नए केस आए थे। प्रदेश में आ रहे नए संक्रमितों के आकड़े में अधिकतर की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आ रही है। अब स्वास्थ्य विभाग नए पॉजिटिव मरीजों की कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री (contract history) निकाल रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल की जांच कर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

प्रदेश में 122 एक्टिव केस
प्रदेश में अब तक 7 लाख 92 हजार 248 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 81 हजार 610 ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 516 लोगों की मौत हुई है। शनिवार को 14 मरीज कोरोना से ठीक हुए। अभी प्रदेश में 122 एक्टिव केस (active case) हैं जबकि रिकवरी रेट 98.65% है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button