ताज़ा ख़बर

कोरोना में आज थोड़ी राहत: एक दिन में मिले 2.58 और ठीक हुए 1,51 लाख, एक्टिव मामले 16 लाख के पार

नई दिल्ली। भारत (india) में कोरोना (Corona) का कहर लगातार जारी है। देश में चार दिनों से लगातार 2.5 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस (corona virus) के 2.58 लाख नए केस आए हैं। हालांकि यह आंकड़े बीतों दिनों की तुलना में कम हैं। इससे पहले रविवार को 2.71 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे। यानि कल के मुकाबले आज देश में 13,113 कम मामले आए हैं। देश में कोरोना के ऐक्टिव मरीजों (active patients) का आंकड़ा अब 16 लाख से ज्यादा हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,58,089 नए मामले आए और 1,51,740 रिकवरी हुईं। पिछले 24 घंटे में 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। संक्रमण दर (infection rate) की बात करें तो रोजाना का संक्रमण दर 19.65 फीसदी, वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 14.41 फीसदी पर है। वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो इसके मामले भारत में 8,209 हो गए हैं। कल के आंकड़ों की तुलना में इसमें 6.02 फीसदी की बढ़त हुई है।

राज्यों में कोरोना के हालात…
देश में राज्यवार बात करें तो महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के 41,327 नए मामले सामने आए। इस दौरान 29 मरीजों की मौत हुई। राज्य में फिलहाल 2,65,346 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। वहीं कर्नाटक (Karnataka) में 34,047 नये मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 32,20,087 हो गई है। इसी तरह पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 14,938, गुजरात में 10,150 और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में कोरोना के 4,570 नए मामले सामने आए हैं।

देश में अबतक लगी कितनी कोरोना वैक्सीन?
भारत में अबतक कोरोना वैक्सीन की 157.20 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। टेस्टिंग की बात करें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल यानी रविवार को कोरोना वायरस के लिए 13,13,444 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70,37,62,282 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

सक्रिय मामले: 16,56,341
कुल रिकवरी: 3,52,37,461
कुल मौतें: 4,86,451
कुल वैक्सीनेशन: 1,57,20,41,825
ओमिक्रोन के कुल मामले: 8,209

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button