मध्यप्रदेश

मप्र में 6970 नए संक्रमित: इंदौर में 1890 तो भोपाल में मिले 1398 नए नए मरीज, संक्रमण दर 9% के पार

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना तीसरी लहर (corona third wave) का खतरा कम होने की बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मप्र में बीते 24 घंटे में 49 जिलों में 6970 नए केस आए हैं। फिलहाल रिकवरी दर 94.38 फीसदी है। इस दौरान 2106 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या (number of corona active cases) 34973 हो गई हैं। बता दें कि सख्त कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) के बाद भी प्रदेश में संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है। रविवार को प्रदेश में संक्रमण दर 7.78 फीसदी थी, जो कि सोमवार को 9.1 फीसदी हो गई।

मध्यप्रदेश में जिलेवार बात करें तो कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रमण भोपाल (Bhoapl), इंदौर (Indore), ग्वालियर (Gwalior) और जबलपुर (Jabalpur) में दिखाई दे रहा है। राजधानी में 1398, इंदौर में 1890, ग्वालियर में 600 और जबलपुर में 593 नए संक्रमित मिले हैं। इन मरीजों में से प्रदेश में 83 पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए गए, जिसके बाद कोरोना से संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 538 हो गई है। प्रदेश भर में 10 करोड़ 73 लाख से ज्यादा कोरोना डोज लगाए जा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।

इंदौर में संक्रमण दर 17.05% हो गई। एक्टिव मरीजों की संख्या 10,313 हो गई है, जबकि 517 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 103 मरीज अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। 27 आॅक्सीजन सपोर्ट पर हैं। एक्टिव मरीजों की तुलना में 1.2% को ही भर्ती रखने की जरूरत पड़ रही है। पिछली लहर में इससे कम मरीज मिले थे, लेकिन अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहा था। इसके उलट इस बार अस्पतालों के वार्ड खाली है। राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर में फिलहाल 51 मरीज भर्ती हैं।

सागर, उज्जैन में भी बढ़ रहे मरीज
प्रदेश के बड़े शहरों के साथ ही छोटो शहरों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है। सागर में कल 2208 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 338 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं उज्जैन में 2171 लोगों की जांच में 221 नए प्रकरण सामने आए। विदिशा में 1289 लोगों की सैंपल जांच में 145 मरीज मिले, तो रीवा में 1517 लोगों की जांच में 120 संक्रमित मरीज मिले हैं। रतलाम में 1137 लोगों की जांच की गई, जिसमें 101 लोग संक्रमित मिले। छिंदवाड़ा जिले में 6 मेडिकल स्टूडेंट के संक्रमित पाए जाने के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

कहां-कहां मिले नए प्रकरण
आगर मालवा, सीधी और श्योपुर जिले को छोड़कर प्रदेश के 48 जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। अलीराजपुर में 59, अनूपपुर में 86, अशोकनगर में 17, बालाघाट में 29, बड़वानी में 59, बैतूल में 57, भिंड में 45, बुरहानपुर में 25, छतरपुर में 31, छिंदवाड़ा में 59, दमोह में 36, दतिया में 49, देवास में 34, धार में 78, डिंडौरी में 4, गुना में 36, हरदा में 4, होशंगाबाद में 53, झाबुआ में 67, कटनी में 1, खंडवा में 82, खरगौन में 95, मंडला में 9, मंदसौर में 4, मुरैना में 85, नरसिंहपुर में 32, नीमच में 19, निवाड़ी में 49, पन्ना में 19, रायसेन में 56, राजगढ़ में 22, सतना में 46, सीहोर में 50, सिवनी में 22, शहडोल में 79, शाजापुर में 2, शिवपुरी में 19, सिंगरौली में 16, टीकमगढ़ में 17 और उमरिया में 12 नए प्रकरण मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button