ताज़ा ख़बर

महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट: नवी मुंबई के एक स्कूल में एक साथ 16 छात्र हुए संक्रमित, मचा हड़कंप

मुंबई। देश में ओमिक्रॉन (omicron) की दहशत के बीच अब बड़ी खबर महाराष्ट्र के नवी मुंबई (Navi Mumbai of Maharashtra) से आई है। खबर के मुताबिक एक स्कूल (School) में एक साथ 16 छात्र कोरोना संक्रमित (16 students corona infected) पाए गए हैं, जिसके बाद से हड़कंप मच गया है। यह भी छात्र कक्षा आठवीं से ग्यारहवी की कक्षा में पढ़ते हैं। संक्रमित बच्चों को स्थानीय कोविड अस्पताल (covid hospital) में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार यह स्कूल प्रशासन की अनुमति के बाद खोला गया था और स्कूल में 50% ही बच्चे आ रहे थे।

बताया यह भी जा रहा है कि पहले जो छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, उसके पिता कुछ समय पहले ही कतर (Qatar) से लौटे थे। कतर से वापसी के बाद एहतियात के तौर पर पूरे परिवार ने कोरोना टेस्ट (corona test) करवाया था। जिसमें उस युवक की रिपोर्ट तो नेगेटिव आई थी, लेकिन उसका बेटा कोविड पॉजिटिव (covid positive) पाया गया था। इसी दौरान शुक्रवार को 16 बच्चों में बुखार, खांसी समेत कोरोना के लक्षण दिखे। जांच कराने पर 16 बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई है। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन से लेकर बच्चों के परिवारों में हड़कंप मचा हुआ है।





बता दें कि महाराष्‍ट्र के ठाणे और नवी मुंबई में 15 दिसंबर से स्‍कूल दोबारा खोले गए थे। स्‍कूल खुलते ही बच्‍चे संक्रमण की चपेट में आ गए जिससे प्रशासन चिंतित है। स्‍कूल खुलने से पहले क्‍लासरूम के सैनिटाइजेशन समेत सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थीं। प्रशासन अब स्कूल में सामूहिक कोरोना टेस्टिंग कैंप आयोजित करेगा।

महाराष्ट्र में कल मिले थे 902 संक्रमित
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को 902 नए Covid​​-19 मामले सामने आए थे। इनमें से कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के आठ मामले थे। वहीं आठ में से छह सिर्फ पुणे में पाए गए थे। बात करें पूरे देश की तो वहीं, बीते 24 घंटे में कोविड के 7,145 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा इस दौरान 8,706 लोग रिकवर हुए हैं और कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,41,71,471 हो गई है। कोरोना के ऐक्टिव केसेज की बात करें तो पूरे देश में 84,565 कोरोना मरीज हैं, जो कि 569 दिनों में सबसे कम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button