प्रमुख खबरें

देश में कोरोना: आज कल के मुकाबले 105 कम मिले मरीज, सक्रिय मामले 15000 के करीब

नयी दिल्ली। देश में उतार-चढ़ाव के बीच कोरोना के नए मरीजों का मिलना लगातार जारी है। जहां कल गुरुवार को 2364 नए मरीज मिले थे, वहीं आज शुक्रवार को 2,259 नए मामले सामने आए हैं। यह संख्या कल के मुकाबले 105 कम हैं। वहीं इस दौरान 20 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,31,31,822 हो गई है। जबकि कुल मौतें बढ़कर 5,24,323 हो गई। हालांकि, सक्रिय केस और घटकर 15000 के करीब पहुंच गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,614 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं और इसी के साथ अब तक कुल 4,25,92,455 मरीज कोविड से उबर चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार सक्रिय केस में बीते 24 घंटे में 228 की कमी आई। कुल संक्रमितों में इनकी संख्या 0.03 फीसदी रह गई है, वहीं रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है।





राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में 817 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद सक्रिय मामले 2,377 रह गये हैं। वहीं अब कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 18,73,604 पर पहुंच गया जबकि मृतकों की संख्या 26,199 है। इसी तरह अब महाराष्ट्र सक्रिय मरीज 1,720 रह गए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 77,32,282 पर पहुंच गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button