प्रमुख खबरें

कोरोना को लेकर देश के इन राज्यों से आ रही बहुत बड़ी खुशखबरी 

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में जहां छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के सक्रिय मामलों में कमी आयी वहीं बाकी राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इसके मामले बढ़े है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना सक्रिय मामले में 23,560 की कमी आयी, जबकि दक्षिणी राज्य कर्नाटक (Karnataka) और केरल (Kerala) में क्रमश: 18,880 और 13,919 की वृद्धि हुई है।
जिन छह राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलो में कमी आयी है उनमें महाराष्ट्र, दिल्ली (Delhi), छत्तीसगढ (Chhattisgarh), अंडमान-निकोबार(Andaman and Nicobar) , लद्दाख और सिक्किम (Sikkim) शामिल है। सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 23,560 सक्रिय मामलों की कमी आने के बाद इनकी कुल संख्या घटकर 6,76,647 रह गयी है। कर्नाटक में इस दौरान सक्रिय मामलों में 18,880 की वृद्धि के साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,81,061 पहुंच गयी है। इसी प्रकार केरल में 13,919 नये सक्रिय मामले सामने आने से कुल मामलों की संख्या 2,33,140 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,23,144 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 76 लाख 36 हजार 307 हो गया। इस दौरान 2,51,827 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। देश में अब तक एक करोड़ 46 लाख 56 हजार 209 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
इसी दौरान सक्रिय मामलों (Active cases of Corona) में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 28,82,204 हो गयी है वहीं 2771 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा (Death toll) बढ़कर 1,97,894 हो गया है।
देश में रिकवरी दर (Recovery rate) घटकर 82.54 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 16.34 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर कम घटकर 1.12 फीसदी रह गयी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button