ताज़ा ख़बर

आप कुलाधिपति का पद भी करें ग्रहण, मैं इस पद पर नहीं करना चाहता काम: केरल के सीएम पर गवर्नर ने ऐसे साधा निशाना

नई दिल्ली। केरल के राज्यपाल (Governor of Kerala) आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने विश्वविद्यालयों (Universities) में राजनीतिक नियुक्तियों (political appointments) को लेकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) को पत्र लिखकर निशाना साधा है। राज्यपाल ने अपने लिखे में पत्र में कहा है कि सरकार के साथ किसी भी तरह का विवाद नहीं करना चाहत हैं। राज्यपाल ने आगे लिखा है कि आप (पिनराई विजयन) विश्वविद्यालयों के अधिनियमों में संशोधन करें और आप व्यक्तिगत रूप से कुलाधिपति (chancellor) का पद भी ग्रहण करें। मैं अब कुलाधिपति के पद पर काम नहीं करना चाहता हूं। साथ ही इस्तीफे की भी धमकी दी है।

इन दो विश्वविद्यालयों में नियुक्ति पर उठाए सवाल
पत्र में राज्यपाल ने केरल के कन्नूर विश्वविद्यालय (Kannur University) के कुलाधिपति की नियुक्ति पर नाराजगी व्यक्त की है, जिन्हें कि सर्च कमेटी को निलंबित करने के बाद दूसरा कार्यकाल दिया गया है। इसके अलावा आरिफ मोहम्मद खान ने कलाडी संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलाधिपति की नियुक्ति पर भी सवाल खड़े किए हैं।

राज्यपाल ने आगे लिखा कि जहां तक ​​मेरा सवाल है, मैं पहले ही मुख्यमंत्री को लिख चुका हूं, कृपया कुलाधिपति का पद संभालें। यह बहुत आसान है। यह संवैधानिक पद (constitutional post) नहीं है। यह एक कर्तव्य है जिसे विश्वविद्यालय के अधिनियम द्वारा प्रदान किया गया है। अधिनियम में संशोधन करें। अध्यादेश (ordinance) लाओ। मैं तुरंत इस पर साइन करूंगा। मुझे विश्वविद्यालय का प्रमुख बने रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है और मेरी नाक के नीचे विश्वविद्यालय की स्वायत्तता समाप्त हो रही है। मैं उसमें पक्षकार नहीं हो सकता।





राज्यपाल ने कहा कि मेरी चिट्ठी पर सरकार की जो भी प्रतिक्रिया हो, मैं इस राजनीतिक हस्तक्षेप को और बर्दाश्त नहीं कर सकता। मान लीजिए कि कुछ ऐसा सामने आता है, जिसमें मैं संतुष्ट हो जाऊं कि अब कोई हस्तक्षेप नहीं होगा, हो सकता है कि मैं अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करूं, शायद, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं करूंगा। मैं कोई शर्त नहीं रख रहा हूं।

8 दिसंबर को सीएम को पत्र में क्या लिखा
राज्यपाल ने कहा कि 8 दिसंबर को मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में मैंने जानकारी दी है कि कैसे मैंने कन्नूर यूनिवर्सिटी में गड़बड़ी का विरोध करने का सबसे अच्छा प्रयास किया। यूनिवर्सिटी की अनियमित नियुक्तियों की शिकायतों पर मैंने पहले भी सरकार को पत्र लिखा था, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही है। शंकराचार्य संस्कृत यूनिवर्सिटी में नए कुलपति की नियुक्ति होनी है। यूजीसी का नियम कहता है कि 3 लोगों का पैनल होना चाहिए और चांसलर को उनमें से किसी एक को नियुक्त करने का अधिकार होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button