ताज़ा ख़बर

सूरत में बड़ा हादसा: प्रिंटिंग मिल केमिकल रिसाव से 6 कर्मचारियों की मौके पर मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक की हालत गंभीर

सूरत। गुजरात (Gujrat) के सूरत (Surat) में गुरुवार सुबह दिल दहलाने वाला जैसा हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक सूरत के एक प्रिंटिंग मिल (printing mill) में केमिकल के रिसाव (Chemical leaks) से 6 कर्मचारियों की मौत (6 employees killed) हो गई है। जबकि 20 से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मिल के पास एक नाला स्थित है। सुबह-सुबह एक अज्ञात टैंकर चालक (unknown tanker driver) उस नाले में जहरीला कैमिकल (poisonous chemical) डाल रहा था। इस दौरान ही उसमें से एक जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया। इसकी चपेट में प्रिंटिंग मिल के कर्मचारी भी आ गए। जब तो लोग स्थिति को समझ पाते तब तक पांच की जान चली गई।

गैस रिसाव की जानकारी मिलते चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं गंभीर हालत वाले लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। हादसे के सही कारण का अभी पता लगाया जा रहा है।





अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ ओंकार चौधरी (Dr. Omkar Choudhary) ने बताया कि सूरत के सचिन GIDC इलाके की एक कंपनी में गैस रिसाव से छह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूरत नगर निगम के प्रभारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक ने बताया कि सुबह करीब चार बजकर 25 मिनट पर घटना की जानकारी हुई। इसके बाद मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया।

उन्होंने बताया कि सचिन औद्योगिक क्षेत्र के पास स्थिति प्रिटिंग मिल के पास खड़े टैंकर से गैस रिसाव के कारण कई कर्मचारियों को सांस लेने में तकलीफ हुई। इस घटना में कई कर्मचारी बेहोश हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब छह लोगों की मौत अस्पताल में हो गई। दमकल कर्मचारियों ने टैंकर के वाल्व को बंद करके गैस रिसाव पर काबू पाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button