ताज़ा ख़बर

केन्द्र सरकार का फार्मूला: 18+ के लिए राज्य सरकारें मई में खरीद सकती हैं 2 करोड़ डोज

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर (Second Wave) का कहर जारी है। कोरोना संक्रमण (Corona infection) से निपटने के लिए तेजी से लोगों का टीकाकरण (Vaccination) किया जा रहा है। वहीं इन दिनों राज्यों में कोविड वैक्सीन (Covid vaccine) की भारी किल्लत हो गई है, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार (central government) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के समक्ष वैक्सीन वितरण (Vaccine delivery) का फॉर्मूला शेयर किया है। इसके तहत राज्य सरकारों को 18-44 आयु वर्ग की आबादी के लिए मई में केवल 2 करोड़ खुराक (20 million doses) ही दी जाएंगी।





केंद्र सरकार के मुताबिक, मई में राज्यों को 18-44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए सिर्फ दो करोड़ डोज ही दी जाएंगी। केंद्र ने कहा कि इस महीने वैक्सीन की 8.5 करोड़ खुराक उत्पादन होने की उम्मीद है। केंद्र ने कहा कि वह उन खुराकों के लिए भी कोटा तय कर चुका है कि जो राज्यों द्वारा सीधे वैक्सीन निर्माताओं (Vaccine manufacturers) से खरीदने की जरूरत है।

 

यह भी पढ़ें: तीसरी लहर का डर: भारत बायोटेक जल्द बनाएगी 2 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन, ट्रायल को मिली मंजूरी

 

केंद्र सरकार ने कहा कि मई में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए राज्यों को वैक्सीन की दो करोड़ की डोज भेजी जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वैक्सीन डोज का समान रूप से वितरण हो। आपको बता दें कि कुछ राज्यों ने शिकायत की है कि उनका आवंटन अपर्याप्त है।बता दें कि सरकारी आंकड़े के मुताबिक, देश में 18 से 44 वर्ष के बीच के लगभग 59.5 करोड़ लोग हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button