ताज़ा ख़बर

पीएम मोदी पहुंचे केदारनाथ: गर्भगृह में जाकर की पूजा-अर्चना, शंकराचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण

नई दिल्ली। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंच गए हैं। वहां पहुंचने के बाद पीएम ने सबसे पहले विकास कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने बाबा केदार के गर्भगृह (Baba Kedar’s sanctum) में जाकर करीब 20 मिनट पूजा-अर्चना की। उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य (Aadi Guru Shankaracharya) की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण किया। अनावरण के बाद पीएम ने प्रतिमा के पास बैठकर उपासना की। इस प्रतिमा को मैसूर स्थित मूर्तिकार ने बनाया है।

बता दें कि आदि गुरु शंकराचार्य समाधि की मूल प्रतिमा 2013 में आई प्राकृतिक आपदा में बह गई थी। इसे केदारनाथ मंदिर के ठीक पीछे और समाधि क्षेत्र के बीच में बनाया गया है। थोड़ी देर में पीएम 400 करोड़ रुपये से अधिक की पुनर्निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बता दें कि केदारनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। आदि शंकराचार्य ने ही मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया था। अब का जो केदारनाथ मंदिर है, वह पांडवों के मंदिर के बगल में स्थित है।





बाबा के आशीर्वाद पर पूरा भरोसा
PM मोदी बाबा केदार के बहुत बड़े भक्त हैं। यहां तपस्या कर उन्होंने अपने जीवन के कई साल गुजारे हैं। उन्हें बाबा के आशीर्वाद पर पूरा भरोसा है। इसलिए वह यहां हर साल जरूर आते हैं और आशीर्वाद लेते हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण वह पिछले साल बाबा केदार के दर्शनों के लिए नहीं आ पाए थे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान केदारनाथ में मौसम खराब होने या किन्हीं अन्य कारणों से गौचर में हेलीकॉप्टर लैंडिंग की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

पीएम मोदी ने की मंदिर की परिक्रमा
बाबा केदार की पूजा-अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा नंदी के पैर छुए और उनकी परिक्रमा की। अब वे मंदिर की परिक्रमा कर रहे हैं। उनके हाथ में बाघंबरी वस्त्र है। इसे उन्होंने बाबा केदारनाथ को चढ़ाया था। पूजा खत्म होने के बाद पुरोहित ने आशीर्वाद स्वरूप इस वस्त्र को उन्हें लौटा दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button