ताज़ा ख़बर

केदारनाथ धाम पहुंचे मोदी: उत्तराखंड के साथ पीएम ने यूपी को भी साधा, भाषण में अयोध्या-काशी का किया जिक्र

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज सुबह-सुबह बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंचे। बाबा केदार के दर्शन के दर्शन और आदि गुरु शंकराचार्य (Aadi Guru Shankaracharya) की प्रतिमा का अनावरण unveiling of statue) करने के बाद पीएम ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में उत्तराखंड (Uttarakhand) के साथ तीर्थ स्थल अयोध्या (Ayodhya), काशी (Kashi), मथुरा (Mathura) और सारनाथ (Sarnath) का भी जिक्र किया। उन्होंने इन तीर्थस्थलों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी विरासत को फिर से पुराना गौरव प्राप्त हो रहा है। हालांकि पीएम मोदी का यह भाषण राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

उन्होंने अयोध्या में दीपोत्सव (Deepotsav in Ayodhya) के आयोजन का जिक्र करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम की जन्मभूमि को सदियों बाद पुराना गौरव वापस मिल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक तरफ सांस्कृतिक गौरव का जिक्र कर हिंदुत्व की अलख जगाई तो वहीं उत्तराखंड में सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड का दशक है। बीते 100 सालों में जितने यात्री आए होंगे, उससे ज्यादा लोग अगले 10 सालों में ही आ जाएंगे।

मोदी ने अपने संबोधन में दूसरे धार्मिक स्थानों का भी जिक्र किया। वह बोले कि अब हमारी सांस्कृतिक विरासतों को, आस्था के केन्द्रों को उसी गौरवभाव से देखा जा रहा है, जैसा देखा जाना चाहिए। वह बोले कि अयोध्या को उसका गौरव वापस मिल रहा है। यहां उन्होंने अयोध्या में हुए दीपोत्सव के आयोजन का भी जिक्र किया। पीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश में काशी का भी कायाकल्प हो रहा है। इसके साथ विश्वनाथ धाम का कार्य बहुत तेज गति से पूर्ण होने वाला है।





पहाड़ के काम आएगी अब पानी और जवानी, गिनाए सरकार के काम
कोरोना (Corona) न होता तो चारधाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों की संख्या कहीं ज्यादा हो जाती। उत्तराखंड में पलायन रोकने के उपायों का जिक्र करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब पानी और जवानी दोनों पहाड़ के काम आएंगे। अगला दशक उत्तराखंड का है। मोदी बोले यहां पर्यटन को काफी बढ़ने वाला है. यह दशक उत्तराखंड का है। अगले 10 वर्षों में, राज्य में पिछले 100 वर्षों की तुलना में अधिक पर्यटक आएंगे।

हेमकुंड साहिब के दर्शन करने बनेंगे रोपवे
पीएम ने उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों के बारे में कहा कि चारधाम सड़क परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है, चारों धाम हाइवेज से जुड़ रहे हैं। आगे बताया गया कि भविष्य में यहां केदारनाथ तक श्रद्धालु केबल कार के जरिए आ सकें, इससे जुड़ी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पीएम ने आगे कहा कि पास ही मैं मौजूद हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) के दर्शन आसान करने के लिए भी रोप-वे बनाने की तैयारी है। बरसों पहले जो नुकसान यहां हुआ था, वो अकल्पनीय था। जो लोग यहां आते थे, वो सोचते थे कि क्या ये हमारा केदार धाम फिर से उठ खड़ा होगा? लेकिन मेरे भीतर की आवाज कह रही थी की ये पहले से अधिक आन-बान-शान के साथ खड़ा होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button