ताज़ा ख़बर

सिद्धू खेमे ने रोकी जाखड़ की दौड़: अब अंबिका सोनी के सिर होगा कांटों भरा ताज

चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) के कुर्सी छोड़ने के बाद अब नए मुख्यमंत्री की तलाश तेज हो गई है। नया नेता चुनने के लिए कांग्रेस ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई है। हालांकि की मुख्यमंत्री रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) का नाम सबसे आगे चल रहा था, लेकिन विधायक के विरोध के बाद अब अंबिका सोनी (Ambika Soni) का नाम लगभग फाइनल हो गया है। सूत्रों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि जाखड़ का विरोध सिद्धू खेमे के ही विधायक ने किया था।

पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री के नाम के साथ दो उप मुख्यमंत्रियों को भी बनाए जाने की चर्चा है। डिप्टी सीएम की रेस में पार्टी का दलित चेहरा रहे डॉक्टर राजकुमार वेरका (Dr. Rajkumar Verka) का नाम भी शामिल है। बातचीत में डॉक्टर राजकुमार वेरका ने कहा कि उन्हें अभी इसकी जानकारी नहीं है कि कौन डिप्टी सीएम या सीएम बनने जा रहा है, लेकिन इतना तय है कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नाम आज फाइनल हो जाएंगे और कल शपथ ग्रहण समारोह चंडीगढ़ में होगा।

सोनी की गांधी परिवार से है बड़ी नजदीकी
पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री और राज्यसभा में पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहीं अंबिका सोनी अविभाजित पंजाब के लाहौर (अब पाकिस्तान (Pakistan) में) में पैदा हुई थीं। उनके पिता नकुल सोनी (Nakul Soni) अमृतसर में डीसी रह चुके थे। सिर्फ 21 साल की उम्र में सोनी कांग्रेस से जुड़ीं और 1975 में यूथ कांग्रेस (Youth Congress) की पहली महिला अध्यक्ष बनीं। वे गांधी परिवार (Gandhi family) की काफी करीबी मानी जाती हैं।





जाट या सिख नेता को सीएम बनाने की मांग
सूत्रों के अनुसार बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के नाम पर सहमति बन गई थी लेकिन यह भी पता चला है कि सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने किसी हिंदू को विधायक दल का नेता बनाए जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए जाट-सिख (Jat-Sikh) को नेता बनाने की मांग रख दी है। रंधावा अपनी इस मांग पर अड़े थे, जिसे ध्यान में रखते हुए हाईकमान ने रविवार को विधायक दल की फिर से बैठक बुलाकर नेता चुनने का फैसला किया है।

बैठक से पहले कैप्टन ने दे दिया था इस्तीफा
चंडीगढ़ में शनिवार शाम बुलाई गई पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद कैप्टन विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे थे, हालांकि उनके समर्थक सभी विधायकों ने इसमें शिरकत की थी। विधायक दल की बैठक में 79 विधायक और पार्टी हाईकमान द्वारा नियुक्त किए गए तीन आब्जर्वर भी उपस्थित रहे। वहीं, आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक सुखपाल सिंह खैरा, जगदेव सिंह कमालू, निर्मल सिंह खालसा और निर्मल सिंह मनशिआ भी कांग्रेस भवन में मौजूद थे लेकिन उन्हें विधायक दल की बैठक में प्रवेश नहीं दिया गया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button