ताज़ा ख़बर

सरकार को घेरने कल किसान 5000 ट्रैक्टर के साथ करेंगे परेड, महिला किसान करेगी नेतृत्व

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार (central government) द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों (three agricultural laws) का पिछले 9 महीनों से विरोध कर रहे किसानों (farmers) ने अब 15 अगस्त (August 15) पर अब ट्रैक्टर परेड (tractor parade) निकालने की तैयारी शुरू कर दी है। तैयारी में जुटे किसानों ने आज जींद में ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल भी की। बताया जा रहा है कि कल होने वाली ट्रैक्टर परेड का नेतृत्व महिला किसान (female farmer) करेंगी। इस बीच एक किसान नेता ने बताया कि कल होने वाली परेड में 5000 से अधिक ट्रैक्टर और 20000 से अधिक किसान शामिल होंगे।

केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 75वें स्वतंत्रता दिवस को किसान-मजदूर आदिवासी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। किसान संगठनों के आह्वान पर पूरे देश में किसान जिले और तहसील स्तर पर 15 अगस्त को तिरंगा रैली निकालेंगे। हालांकि इस बीच किसान संगठनों ने कहा है कि कोई भी संगठन दिल्ली की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा।

दिल्ली और आसपास की सीमाओं पर करीब 9 महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर अपने आंदोलन की रूपरेखा का ऐलान कर दिया है। किसानों ने स्वतंत्रता दिवस को ‘किसान-मजदूर आजादी संग्राम दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है। संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) के आह्वान के बाद देशभर के किसान प्रखंड और तहसील स्तर पर इस दिन ‘तिरंगा रैलियां’ निकालेंगे। हालांकि किसानों ने जोर देते हुए कहा कि वे दिल्ली में नहीं घुसेंगे।





आल इंडिया किसान संघर्ष कॉर्डिनेशन कमेटी (AIKSCC) की कविता कुरुगंती ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने 15 अगस्त को सभी घटक संगठनों का आह्वान किया है कि इस दिन को ‘किसान-मजदूर आजादी संग्राम दिवस’ के रूप में मनाया जाए और इस दिन तिरंगा मार्च आयोजित किए जाएं।

उन्होंने कहा कि इस दिन किसान और मजदूर तिरंगा मार्च में ट्रैक्टर, मोटर साइकिल, साइकिल और बैलगाड़ी आदि लेकर निकलेंगे और ब्लॉक, तहसील, जिला मुख्यालयों की ओर कूच करेंगे। वे पास के धरना स्थलों पर भी जा सकते हैं। इस दौरान वाहनों पर तिरंगे लगे होंगे। किसान नेता अभिमन्यु कोहर (Farmer leader Abhimanyu Kohar) ने कहा कि देशभर में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक रैलियां निकाली जाएंगी। दिल्ली में भी सिंघु बॉर्डर (singhu border), टीकरी बॉर्डर (tikri border) और गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर तिरंगा मार्च निकाले जाएंगे और पूरे दिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button