ताज़ा ख़बर

11 महीने बाद राहत: टिकरी के बाद खुला गाजीपुर बॉर्डर, पुलिस ने किसानों के धरना स्थल से हटाने शुरू किए बैरिकेड्स

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार (central government) के बनाए तीन कृषि कानूनों (three agricultural laws) का किसान पिछले 11 महीने से विरोध कर रहे हैं। लगातार हो रहे किसानों के प्रदर्शन (farmers’ demonstration) के कारण टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर (Tikri Border and Ghazipur Border) पूरी तरह से बंद पड़े थे। अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के आदेश के बाद बॉर्डरों को खोलने का क्रम शुरू हो गया है। सबसे पहले कल टिकरी बॉर्डर को पुलिस ने खाली कराया। इसके बाद अब आज गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों धरना स्थल पर लगे बैरिकेड्स (Barricades set up at farmers’ picketing site) को पुलिस ने हटाने शुरू कर दिए हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकार की तरफ से आदेश है, इसलिए हम बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता खोल रहे हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली लेन पर दिल्ली पुलिस की तरफ से की गई बेरिकेडिंग आज हटाई जा रही है। DCP (पूर्व), दिल्ली, प्रियंका कश्यप (Priyanka Kashyap) ने कहा कि कि यह सेक्टर-2 और-3 है। यह NH-9 है, हम इसे खोल रहे हैं। NH 24 को भी खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के चलते यह रास्ता काफी समय से बंद था।

इससे पहले गुरुवार देर शाम को टीकरी बॉर्डर पर भी एक हिस्से से बेरिकेडिंग हटा दी गई थी। टिकरी बॉर्डर पर पुलिस और किसान नेताओं का बैठकों का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार तक अगर किसान सहमत हो जाते हैं तो टिकरी बॉर्डर को खोल दिया जाएगा। दूसरी तरफ सिंघु बॉर्डर (singhu border) पर बैरिकेड को हटाने का लेकर कोई हलचल नहीं दिखाई दी। बाहरी जिला डीसीपी परमिंदर (DCP Parminder) का कहना था कि दिल्ली पुलिस बैरिकेड नहीं हटाया, हालाकि अन्य सामान को हटाया जा रहा है।





एक अधिकारी ने बताया कि टीकरी बॉर्डर पर आठ में से चार स्तर के बैरिकेड्स हटा लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सीमेंट के बैरिकेड्स अब भी वहां हैं और यात्रियों की आवाजाही के लिए सड़क बंद है। इस दौरान गाजीपुर बॉर्डर पर डटे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait, leader of the Bharatiya Kisan Union) ने कहा कि प्रधानमंत्री (PM) ने कहा था कि किसान कहीं पर भी अपनी फसल बेच सकते हैं। रास्ते खुलेंगे तो हम भी अपनी फसल बेचने पार्लियामेंट में जाएंगे। पहले हमारे ट्रैक्टर दिल्ली जाएंगे। हमने रास्ते नहीं रोक रखे हैं। सड़क जाम करना हमारे विरोध का हिस्सा नहीं है। हम आगे की योजना बनाकर बताएंगे।

गाजीपुर बॉर्डर से हटाया जा रहा है अवरोधक
बाहरी जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने रोहतक रोड पर कई स्तर पर बैरिकेड लगाए हुए थे। इन बैरीकेड को हटाना शुरू कर दिया है। कई जगह से बैरिकड हटा लिए गए हैं। सिर्फ आखिरी वाले बैरिकड्स लगे हुए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसान नेताओं से प्रदर्शन स्थल से रास्ता देने की बात की जा रही है। अगर वह रास्ता देने को तैयार हो जाते हैं तो शुक्रवार शाम तक रोतहतक रोड को खोल दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button