ताज़ा ख़बर

चन्नी की चुनावी घोषणा: किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ करने किया ऐलान, दो लाख परिवारों को मिलेगा फायदा

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) से पहले पंजाब सरकार (Punjab Government) ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने आज शुक्रवार को सुबह किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफी (Farmer’s loan waiver up to two lakh rupees) का ऐलान कर दिया है। सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि लगभग दो लाख परिवार हैं, जिन पर दो हजार करोड़ रुपए खर्च पंजाब सरकार करेगी। साथ ही भूमिहिन मजदूरों (landless laborers) का भी माफ करने की बात कही। चन्नी की घोषणा के बाद पांच एकड़ तक के किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ हो जाएगा।

सीएम चन्नी के मुताबिक जमीन गिरवी रखने वाले बैंकों का भी दो लाख तक का कर्ज माफ होगा। पंजाब सरकार जनरल कैटेगरी कमिशन (general category commission) बना रहा है, जिसको कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। यह रकम अगले 15 दिनों में बैंक में पहुंच जाएगी। बता दें कि राज्य सरकार इससे पहले भी 5.63 लाख किसानों का 4,610 करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर चुकी है। इनमें से 1.34 लाख छोटे किसानों को 980 करोड़ रुपये की राहत मिली, जबकि 4.29 लाख सीमांत किसानों को 3,630 करोड़ रुपये की कर्ज माफी का फायदा मिला।

वहीं चन्नी ने बताया कि सरकार ने श्री भगवत गीता (shri bhagavad gita) और रामायण पर अध्ययन केंद्र (Study Center on Ramayana) स्थापित करने का भी फैसला किया है। ये अध्ययन केंद्र पटियाला में स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आजकल पंजाबी संगीत और फिल्म की विरासत को बचाने और उसे बढ़ावा देने के लिए एक फिल्म और टेलीविजन काउंसिल बनाने का फैसला लिया गया है, जिसका गठन 10 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा।

राजनीति से प्रेरित नहीं मजीठिया पर एफआईआर
शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया (SAD leader Bikram Majithia) के खिलाफ FIR दर्ज होने को राजनीति से प्रेरित होने के आरोपों को सीएम चन्नी ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मामला राजनीति से प्रेरित नहीं है और ना ही इसके पीछे कांग्रेस है। ये मामला साल 2013 में सामने आए सिंथेटिक ड्रग तस्करी के मामले के आधार पर दर्ज किया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि बिक्रम मजीठिया के खिलाफ पहले इसलिए कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उनके रिश्तेदार थे।

कैप्टन पर भी बोला हमला
मुख्यमंत्री चन्नी ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Former Chief Minister Captain Amarinder Singh) को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भी एक ऐसी बिल्ली है जो अब थैली से बाहर आ चुकी है। पहले वो बिक्रम मजीठिया का मजाक उड़ाते थे और अब उनके पक्ष में बयान जारी कर रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि हम गरीब जरूर हो सकते हैं लेकिन कमजोर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक राष्ट्रवादी पार्टी है जो हमेशा देश के लिए लड़ी है। नशा तस्करी के खिलाफ किसी एक व्यक्ति के नहीं बल्कि पूरे राज्य की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशा तस्करी और नशा बेचने का एक बहुत बड़ा जाल फैला है।

पंजाब के किसानों ने छेड़ रखा है आंदोलन
दूसरी ओर पंजाब सरकार के खिलाफ किसानों ने अपनी बाकी बची मांगों को लेकर आंदोलन छेड़ रखा है. संयुक्त किसान मोर्चा का हिस्सा रहे कई संगठन अलग अलग तरीकों से पंजाब सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। किसान मजदूर संघर्ष समिति ने रेल रोको आंदोलन शुरू कर रखा है, जबकि भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) की ओर से जिला सचिवालयों के बाहर धरने लगाए गए हैं। हालांकि पंजाब के 32 किसान संगठन के सदस्यों ने गुरुवार को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी.।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button