ताज़ा ख़बर

फिर विवादों में आए खुर्शीद: आईएसआईएस और बोको हराम से की हिन्दुत्व की तुलना, केस हुआ दर्ज

नई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Senior Congress leader Salman Khurshid) अपनी नई किताब सनराइज ओवर अयोध्या (Sunrise Over Ayodhya) को लेकर एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। खुर्शीद ने अपनी नई किताब में हिन्दुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हराम (Comparison of Hindutva with terrorist organization ISIS and Boko Haram) जैसे कट्टरपंथी संस्थाओं से की है। जिसको लेकर अब विवाद शुरू हो गया है। भाजपा आईटी सेल (BJP IT Cell) के अध्यक्ष अमित मालवीय (Amit Malviya) ने किताब के एक चैप्टर को सोशल मीडिया (social media) पर शेयर करते हुए कांग्रेस नेता पर कई प्रकार के आरोप लगाए हैं। साथ ही खुर्शीद के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है।

बता दें कि खुर्शीद ने अपनी नई किताब सनराइज ओवर अयोध्या में द सैफ्रन स्काई नाम के एक चैप्टर में लिखा है कि वर्तमान दौर में हिंदुत्व का राजनीतिक रुप, साधु-संतों के सनातन और प्राचीन हिंदू परंपरा को किनारे लगा रहा है। हिन्दुत्व की तुलना आतंकी संगठन से करने के बाद अब सलमान खुर्शीद के खिलाफ इसको लेकर बुधवार को एक आपराधिक शिकायत भी दर्ज कराई गई है। दिल्ली के एक वकील विवेक गर्ग (Advocate Vivek Garg) ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से कांग्रेस नेता के खिलाफ आतंकवाद के साथ हिंदू धर्म (Hindu Religion) की तुलना करने और उसे बदनाम करने। को लेकर केस दर्ज करने का अनुरोध किया था।





भाजपा हुई हमलावर
भाजपा आईटी सेल प्रमुख ने जो फोटो शेयर की है, उस चैप्टर का नाम है- ‘द सैफ्रन स्काई’। इसके पेज नंबर 113 पर खुर्शीद की ओर से कथित तौर पर लिखा गया, साधु-संत जिस सनातन धर्म और शास्त्रीय हिंदुत्व को जानते हैं उसे किनारे करके हिंदुत्व के ऐसे वर्जन को आगे बढ़ाया जा रहा है जो राजनीतिक तौर पर हर पैमाने में आईएसआईएस और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों के राजनीतिक रूप जैसा है। खुर्शीद ने दावा किया है कि हिंदुत्व का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया जाता है और चुनावी रैलियों में इसका जिक्र होता है।

वहीं आगे सलमान खुर्शीद पर हमला करते हुए अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस नेता ने अपनी नई किताब में लिखा है कि हिंदुत्व आईएसआईएस और बीको हराम जैसे जिहादी इस्लामी समूहों के समान है। हम उस व्यक्ति से और क्या उम्मीद कर सकते हैं जिसकी पार्टी ने सिर्फ इस्लामिक जिहाद के साथ समानता लाने और मुस्लिम वोट पाने के लिए भगवा आतंकवाद शब्द गढ़ा?

दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज
सलमान खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या में की गई इस टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस बारे में एक वकील ने चिट्ठी लिखी है और खुर्शीद पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button