ताज़ा ख़बर

सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई: गैर मुस्लिम नागरिकों की हत्या करने वाले डार का किया खात्मा

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) में कुछ महीनों तक रही शांति के बाद एक बार फिर आतंकवादियों (terrorists) की कायराना हरकत शुरू हो गई हैं। हाल के दिनों में आतंकवादियों ने कई गैर मुस्लिम नागरिकों (non muslim citizens) की हत्या कर थी। जिसके बाद से भारतीय सुरक्षाबलों (Indian security forces) ने अपनी सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज सुरक्षाबलों ने नागरिकों की हत्या में शामिल एक दहशतदर्ग को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकवादी की पहचान इम्तियाज अहमद डार (Imtiaz Ahmed Dar) के रूप में हुई है जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर (TRF) से जुड़ा है।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आतंकवादी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ा है। इस आपरेशन में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। ज्ञात हो कि सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई खुफिया एजेंसी (intelligence Agency) से मिले इनपुट के आधार की है। आपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तभी दहशतगर्दों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया। आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।





इससे पहले पुलिस ने जानकारी दी थी कि जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा (bandipora) जिले के गुंड जहांगीर हाजिन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। कश्मीर जोन पुलिस के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट (Tweet) में कहा गया, बांदीपोरा के हाजिन इलाके के गुंडजहांगीर में मुठभेड़ शुरू हो गई है। कई घंटे तक चली मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। जिसकी पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई। वह टीआरएफ का आतंकी था, जोकि शाहगुंड में हुई नागरिक की हत्या में शामिल था। इसके साथ वह अन्य आतंकी हमलों में शामिल था।

इन दिनों कश्मीर में सिलेक्टिव किलिंग करने वाले आतंकियों पर बड़ी और कड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रदेश सरकार से इस नई चुनौती से निपटने पर चर्चा की है। सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया एजेंसियों से कश्मीर में सक्रिय आतंकियों का ब्योरा मांगा गया है। इन आतंकियों की मदद करने वालों की धरपकड़ भी होगी। कश्मीर में मौजूद कुछ आतंकी युवाओं से पहले सिलेक्टिव किलिंग करवाकर फिर उनको अपने संगठन में शामिल कर रहे हैं। गृह मंत्रालय आतंकियों की इस नई चाल का तोड़ निकालने के लिए मंथन कर रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button